T20 World Cup 2024:...तो कोहली बिना नेट अभ्यास के मैच में उतरेंगे, आखिरकार अमेरिका के लिए रवाना हुए विराट

T20 World Cup 2023: विराट कोहली को लेकर फैंस अलग-अलग बातें कर रहे थे, लेकिन अब वह जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli: विराट कोहली टी20 विश्व कप के लिए वीरवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए
नई दिल्ली:

चल रही चर्चाओं के बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आखिरकार वीरवार को शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से जुड़ने के लिए वीरवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए. हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि दिग्गज बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को खेले जाने वाले इकलौते वॉर्म-अप मैच (Ind vs Ban Warm-up Match) में खेलेंगे या नहीं. विराट कोहली लंबी उड़ान के बाद अमेरिका में पहुंचेंगे. ऐसें में वह शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में खेलने में समर्थ हो पाएगे या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. 

...तो कोहली बिना नेट अभ्यास के ही मैदान पर उतरेंगे.

निश्चित तौर पर हालिया फॉर्म को देखते हुए विराट कोहली भारत के अभियान के लिए बहुत ही अहम हैं. और फैंस उन्हें मेगा इवेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते देखने के लिए बहुत ही ज्यादा बेताब हैं. इससे पहले कोहली टीम इंडिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें अमेरिका पहुंचना बाकी था. इसी के बाद फैंस उन्हें लेकर अलग-अलग चर्चा कर रहे थे कि आखिर कोहली अमेरिका पहुंचने में इतना लेट क्यों हो गए, वगैरह-वगैरह. चार रिजर्व को मिलाकर बाकी 18 खिलाड़ियों ने बुधवार को पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया. मतलब अगर कोहली वॉर्म-अप मैच खेलते भी हैं, तो भी वह अमेरिकी धरती पर बिना नेट अभ्यास के ही मैदान पर उतरेंगे. 

आईपीएल में किया था दमदार प्रदर्शन

पिछले दिनों खत्म हुए आईपीएल संस्करण में कोहली ने बहुत ही असाधारण प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 741 रन बनाए थे. इसी तूफानी बैटिंग के चलते विराट ने करियर में दूसरी बार ऑरेंज कैप हासिल की थी. टूर्नामेंट में कोहली का 154.70 का स्ट्राइक-रेट बताने के लिए काफी है कि भारतीय पूर्व कप्तान ने किस दबदबे के साथ बल्लेबाजी की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: हमारे मतभेद मामूली हैं... तो Raj Thackeray और Uddhav Thackeray में हो गई सुलह?