T20 World Cup 2024: बांग्लादेश के खिलाफ इकलौते वॉर्म-अप मैच से बाहर हो सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, जानें मैच से जुड़ी अहम बातें

Ind vs Ban Warm-up, T20 World Cup 2024: मेगा इवेंट की तैयारी के लिए भारत के लिए खुद को तैयार करने के लिए यह इकलौता मैच है

Advertisement
Read Time: 3 mins
B
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) जारी है, तो फैंस की नजर अगले महीने शुरू हो रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) पर भी लगी हैं. लीग के प्लेऑफ मुकाबलों के कारण भारत मेगा इवेंट की तैयारी के लिए सिर्फ एक ही वॉर्म-अप मैच खेल पाएगा. मतलब अमेरिका की मौसम, पिच, टीम संयोजन तलाशने, फॉर्म हासिल करने और खुद को मेजबान देशों के हालात में ढालने के लिए टीम इंडिया के पास यही मैच है. माना जा सकता है कि इस मैच में भारतीय प्रबंधन ठीक वही इलेवम मैदान पर उतारेगा, जो वह विश्व कप में पांच जून को अपने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ उतारेगा. प्रबंधन की योजना इस मैच के लिए अपने आखिरी 11 खिलाड़ियों को पर्याप्त अनुभव प्रदान करना है. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे खेला जाएगा. इस मैच को लेकर लेकर कई सवाल आपके मन में होंगे. तमाम जवाब आपके सामने हैं

प्र: भारत अपना इकलौता वॉर्म-अप मैच किसके खिलाफ खेलेगा, मैच की टाइमिंग क्या है?

उ: भारतीय टीम अपना इकलौता मैच एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ न्यूयार्क में स्थानीय समय के हिसाब से दोपहर 1:30 बजे खलेगा. भारतीय समय के हिसाब से यह मैच रात को 8:00 बजे से खेला जाएगा. 

प्र: भारत के वॉर्म-अप मैच का प्रसारण कि चैनल पर होगा
उ: बांग्लादेश के खिलाफ मैच का सीधा प्रसारण स्टार-स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.

Advertisement

प्र: आप भारत के वॉर्म-अप मैच की Live streaming कहां देख सकते हैं
उ: Diesney+Hotstar भारत-बांग्लादेश वॉर्म-अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे 

Advertisement

ये खिलाड़ी सबसे पहले पहुंचेंगे अमेरिका
टीम इंडिया दो जत्थे में रवाना होगी. और पहले जत्थे में कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह सबसे पहले अमेरिका पहुंचेंगे. ये सभी 25 मई को अमेरिका पहुंचेंगे. पहले मैच में शामिल बाकी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद हैं. 

Advertisement

दूसरे जत्थे में ये खिलाड़ी जाएंगे
प्लेऑफ मुकाबलों के कारण विराट कोहली, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और यशस्वी जायसवाल बाद में आएंगे और ये बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-मैच से बाहर हो सकते हैं. वजह यह है कि आईपीएल फाइनल और वॉर्म-अप मैच के बीच बहुत ही कम समय है. ये सभी खिलाड़ी 28 को अमेरिका पहुंचेंगे. बाकी खिलाड़ियों में रिंक सिंह, आवेश खान भी शामिल हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या हरियाणा में बागी पलट देंगे चुनावी बाजी?