IND vs PAK: न्यूयॉर्क की पिच में 'असमान उछाल', अब शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर और नसीम शाह से कैसे निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज

IND vs PAK:न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium, New York ) में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IND vs PAK T20 World cup 2024 match

T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium, New York ) में खेला जाएगा. जहां भारत ने आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला था. इस मैदान पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है. पिच में 'असमान उछाल' नजर आ रही है, जिसके कारण बल्लेबाज को शॉट मारने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर सबकी नजर है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मैच क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला होता है. ऐसे में इस कातिलाना पिच पर यह महामुकाबला खेला जाएगा.

बता दें कि न्यूयॉर्क की पिच पर पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ (Haris Rauf) और मोहम्मद आमिर के खिलाफ भारत को बल्लेबाजी करनी है. ऐसे में यह बात फैन्स के मन में है कि इन दिग्गज गेंदबाजों का सामना भारतीय बल्लेबाज किस तरह से कर पाएंगे. बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान पिच से असमान उछाल' के कारण रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को भी चोट लगी थी. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का मुकाबाल अब सीधे पाकिस्तानी गेंदबाज और भारतीय बल्लेबाजों के बीच होगा. 

शाहीन अफरीदी  (Shaheen Afridi)
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने सटीक यॉर्कर से बल्लेबाज को परेशान कर डालते हैं. अफरीदी चाहेंगे कि पिच से उन्हें मदद मिले जिससे वो अपनी गेद को स्विंग करा सके. शाहीन ने टी-20 इंटरनेशनल में 91 विकेट चटाका चुके हैं. भारत के खिलाफ शाहीन ने T20I में 2 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन ने कोहली, रोहित और केएल राहुल को आउट करने में सफता हासिल की थी. 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था. अब शाहीन एक बार फिर भारत के खिलाफ बवाल मचाने के लिए तैयार हैं. अब देखना होगा न्यूयॉर्क के पिच पर शाहीन की गेंदबाजी का सामना भारतीय बल्लेबाज कैसे करते हैं. 

Advertisement

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir)
इस बार पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में मौहम्मद आमिर शामिल हैं. आमिर भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आमिर की गेंदबाजी को कैसे कोई भूल सकता है. आमिर अब एक बार फिर न्यूयॉर्क में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाना चाहेंगे.आमिर ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 58 मैच खेले हैं जिसमें 64 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. T20I में भारत के खिलाफ आमिर ने दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 4 विकेट लिए हैं. 

Advertisement

नसीम शाह (Naseem Shah)
युवा गेंदबाज नसींह शाह भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है. चोटिल रहने के कारण नसीम 2023 का  वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे. लेकिन इस बार वो टीम का हिस्सा है. टी-20 इंटरनेशनल में नसीम शाह की गेंदबाजी भारत के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. नसीम ने अबतक T20I में 25 मैच में 19 विकेट ले चुके है, भारत के खिलाफ नसीम ने अबतक 3 मैच T20I में खेले हैं इस दौरान उनके नाम 4 विकेट हैं. यदि न्यूयॉर्क की पिच ने अपने असर दिखाया तो यकीनन नसीम शाह भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. 

Advertisement

न्यूयॉर्क की पिच पर कैसे बल्लेबाजी करें, शोएब मलिक ने बताया
पाकिस्तान के दिग्गज शोएब मलिक ने भारत-पाक मैच से पहले दोनों टीमों के बल्लेबाजों को सलाह दी है. मलिक का मानना है कि न्यूयॉर्क की पिच पर वैसे ही बल्लेबाज रन बना सकते हैं जो पिच पर समय बिताकर खेलेंगे. मलिक का मानना है कि कोहली और बाबर आजम जैसे बल्लेबाज इस पिच पर रन बना सकते हैं. बल्लेबाजों को लेट खेलना होगा और टेढ़े मेढ़े शॉट मारने से बचना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav के गौशाला वाले बयान पर Sudhanshu Trivedi का तीखा हमला... क्या कहा सुनिए...