T20 World Cup 2024: "बेरल" ने फंसा दिया टीम इंडिया को, जाने भारत का अगला "ट्रैवल प्लान बी'

World Cup 2024: विश्व कप जीतने के बाद ब्रिल (Hurricane Beryl) ने टीम इंडिया के भारत वापस लौटने के प्लान पर जोरदार प्रहार किया है

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

शनिवार को दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) को हराकर टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया पर अब खुमारी चढ़ी हुई है. और चढ़े भी क्यों न. वास्तव में असल रंग खिताबी जीत का तो तब चढ़ेगा, जब पूरी टीम भारतीय जमीं पर कदम रखेगी, लेकिन उसके इरादे को बेरल (Brill) ने जोरदार का झटका दिया है. दरअसल बेरल (Hurricane Beryl) उस चक्रवात का नाम है, जिसके बारबाडोस में आने की भविष्यवाणी की गई है. इसके कारण भारतीय टीम फिलहाल बारबाडोस में ही फंस गई है. इसके लिए बीसीसीआई ने प्लान "बी" तैयार किया है, लेकिन इस पर भी ्अमल होता हुआ बहुत ही मुश्किल दिकाई पड़ रहा है

इस "बेरल" ने बिगाड़ा टीम का प्लान

रविवार को रात भारतीय समयनुसार रात आठ बजे बारबाडोस में अच्छी-खासी गति से तेज हवाएं चल रही थी. यह बेरल चक्रवात सुबह बारबाडोस पहुंचेगा. यह सीजन का पहला हरिकेन है.और इसे लेवल-3 का हरिकेन कहा जा रहा है. यह चक्रवात बारबाडोस से 28 किमी की दूरी पर टकराएगा. इसकी रफ्तार 50-70 किमी/घंटा है, लेकिन यह बारबाडोस को करीब 100 मील/घंटा की रफ्तार से हिट करेगा, जिसमें तेज हवाओं का भी समिश्रण होगा. इसके बाद बारबाडोस में तेज बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है.


यह है टीम इंडिया का ट्रैवल प्लान "बी"

सूत्रों से जानकारी के अनुसार भारत की लोकल टाइमिंग के हिसाब से सुबह 11 बजे की फ्लाइट थी, जिससे उन्हें न्यूयार्क पहुंचना था. फिर न्यूयार्क से टीम को दुबई के रास्ते से भारत पहुंचना था. अब ट्रैवल प्लान "बी" के तहत भारतीय टीम चारटर्ड विमान से भारत लौटेगी, लेकिन इसके लिए पहले विमान को बारबाडोस आना होगा. यह मुश्किल है क्योंकि कई घंटे के लिए बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद किया जा सकता है. बड़ा सवाल यही है कि विमान कब पहुंचेगा? और अगर ब्रिल चक्रवात बारबाडोस को हिट किया,  तो कई घंटे के लिए एयरपोर्ट बंद हो सकता है. लेकिन यह तय है कि टीम इंडिया चारटर्ड विमान से ही लौटेगी. इससे टीम दिल्ली लौटेगी, जहां प्रधानमंत्री के साथ टीम की मुलाकात हो सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: महिला कमांडो रखने वाले हाथरस के भोले बाबा के तिलिस्म का सच क्या है?