T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के इस तूफान से आखिर कैसे बचेगा बांग्लादेश, दहशत में हैं सभी टीमें 

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत के ये दो खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जो अकेले दम पर पलट सकते हैं मैच 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suryakumar Yadav, Jasprit Bumrah

Surya Kumar Yadav and Jasprit Bumrah: T20 वर्ल्ड कप 2024 के 47वें मैच में आज भारत और बांग्लादेश की टक्कर होनी है. एक तरफ नजमुल शान्तो की अगुवाई वाली टीम है, जो यह मैच हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं दूसरी ओर जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी. सुपर 8 में विजयी शुरुआत करने के बाद अब भारत के सामने बांग्लादेश है। टूर्नामेंट में अब तक रोहित ब्रिगेड का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन इतिहास गवाह है कि बांग्लादेश ने हर बार भारत को कड़ी चुनौती दी है, इसलिए कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले को कम आंकने की गलती नहीं करेंगे. बांग्लादेश की टीम अपना पहला सुपर 8 मैच ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने एकतरफा मुकाबला अपने नाम किया.

भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और केवल एक में ही बांग्लादेश को जीत मिली है. 12 मैचों में जीत हासिल करने वाले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप में अब तक चार मैच खेले हैं और हर बार बाजी मारी है.

भारत के ये दो खिलाड़ी अकेले दम पर पलट सकते हैं मैच 

जसप्रीत बुमराह

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे बड़े एक्स फैक्टर हैं. उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए काल है. बांग्लादेश के बल्लेबाज को बुमराह की चुनौती मिलेगी. इस मुश्किल से बांग्लादेश के बल्लेबाज कैसे निपटते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा. अब तक खेले 4 मैचों में बुमराह ने 3.46 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की है और 8 विकेट लेने में सफल रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ दो विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट और अफगानिस्तान के खिलाफ उनके नाम 3 विकेट थे. यानी 8 विकेट अबतक बुमराह ले चुके हैं.  इसके अलावा बुमराह ने 66 टी-20 मैचों में 6.36 की इकोनॉमी के साथ 82 विकेट लिए हैं. 

Advertisement

Photo Credit: Image credit: AFP

सूर्यकुमार यादव

भारत के मिस्टर 360 से बांग्लादेश के गेंदबाज कैसे बचेंगे, यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है सूर्या ने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम पारियां खेली है, पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ सूर्या ने ऐसे समय में अर्धशतकीय पारी खेली थी, जब भारत को इसकी सख्त जरूरत थी. इस वर्ल्ड कप में सूर्या ने 4 मैचों में 125.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 112 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल करियर में सूर्यकुमार यादव ने अबतक कुल 64 टी-20 मैचों168.51 की स्ट्राइक रेट से 2253 रन बनाने में सफलता हासिल की है, उनके नाम T20I में कुल  4 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Election Results: कनाडा पर Donald Trump की नजर, US का 51वां राज्य बनने का दिया Offer