T20 World Cup: इंग्लैड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा है कि जारी T20 विश्वकप में केवल पाकिस्तान (Pakistan Cricket) और अफगानिस्तान ही (Afghanistan) ऐसी टीमें हैं जो इंग्लैंड को हरा सकती हैं. आपको बता दें कि अभी तक यूएई में जारी टी20 विश्वकप में पाकिस्तान को कोई भी टीम नहीं हरा सकी है. पाकिस्तान ने अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया है. इंग्लैंड ने भी अभी तक इस विश्वकप में शानदार फार्म दिखाते हुए अपने अभियान को आगे बढ़ाया है. इसी के चलते के पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही ऐसी टीमें हैं जो इंग्लैंड को हरा सकती हैं, लेकिन उसमें भी उन्होंने एक कंडीशन रखी है कि अगर इंग्लैंड को इन टीमों के खिलाफ पुरानी पिचों पर खेलना पड़े तो..''
T20 World Cup: विराट कोहली की वनडे कप्तानी भी गयी समझो, सूत्र की रिपोर्ट
पीटससन ने लिखा " केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें ही इस विश्वकप में इंग्लैंड को हरा सकती है 'लेकिन' और एक बड़ा 'लेकिन' है कि मैच शारजहा में यूज की हुई पिच पर होना चाहिए, नहीं तो इसके अलावा इंग्लैंड को इस टी20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी सौंप देनी चाहिए जैसी अब चेल्सी को भी ईपीएल की ट्रॉफी दे देनी चाहिए".
सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने शानदार शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत इग्लैंड ने श्रीलंका को सुपर 12 के मुकाबले में 26 रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित ओवरों में 163 रन बनाए जिसके जवाब में लंका की टीम 137 रन ही बना पाई. इंग्लैंड की इस विश्वकप में ये चौथी जीत थी.
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद बटलर (Jos Buttler) ने कहा-धैर्य के कारण हम जीत हासिल कर पाए. मोर्गन के साथ मैं अच्छी पार्टनरशिप करने में कामयाब रहा. उन्होंने कहा इंनिंग के शुरुआत में हमें रन बनाने में काफी दिक्कत आ रही थी. बटलर ने आगे कहा कि एक समय पर हमें ऐसा लग रहा था कि हमारा स्कोर 120 तक ही पहुंच पाएगा, लेकिन बाद में हम एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रहे.
अगर बात भारत की करें तो अब टीम इंडिया को अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 3 नवबंर को खेलना है. भारत अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुका है और अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है.
VIDEO: T20 वर्ल्ड कपः क्या कह गए कोहली जिससे मच गया बवाल?