आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 का 16वां मुकाबला आगामी रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा. गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप में अबतक पांच बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान हर बार विपक्षी टीम को मुंह की खानी पड़ी है. ऐसे में कल के मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की मंशा साफ जाहिर रहेगी कि वह यह मुकाबला जीतकर विजय अभियान जारी रखें और पाक क्रिकेट टीम को शिकस्त देते हुए जीत का छक्का पूरा करें.
T20 क्रिकेट में भारत-पाक मैच के आंकड़ें:
T20I क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टीम अबतक आठ बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान भारतीय टीम ने पाक टीम को छह बार शिकस्त दी है, वहीं विपक्षी टीम भारतीय टीम के खिलाफ एक मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
यह भी पढ़ें-
T20 WC: स्कॉटलैंड के मार्क वाट ने कैप्टन कोहली को दी वार्निंग, ऐसा कहकर सचेत रहने को कहा
IND vs PAK: मोहम्मद आमिर की दो टूक, बुमराह का शाहीन अफरीदी से तुलना होना 'बेवकूफी'
ODI क्रिकेट में भारत-पाक मैच के आंकड़ें:
वहीं वनडे प्रारूप में दोनों टीमें अबतक 132 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान पाक टीम का भारतीय टीम के उपर दबदबा रहा है. पाकिस्तान ने वनडे प्रारूप में भारतीय टीम के खिलाफ जहां 73 मुकाबले जीते हैं, वहीं टीम इंडिया ने पाक टीम के खिलाफ 55 बार विजय हासिल की है. वनडे प्रारूप में दोनों टीमों के बीच चार मैच रद्द हुए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में भारत-पाक मैच के आंकड़ें:
बात करें टेस्ट क्रिकेट के बारे में तो दोनों टीमें अबतक 59 बार एक दूसरे के सामने आई हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी पाकिस्तान का भारत के खिलाफ वर्चस्व रहा है. पाक टीम ने भारतीय टीम को रेड बॉल क्रिकेट में 12 बार हराया है, वहीं भारतीय टीम ने उन्हें नौ बार पटखनी दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 38 मैच ड्रा रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला साल 2007 में डरबन में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बॉल आउट नियम में विपक्षी टीम को पछाड़ते हुए पहली जीत हासिल की. इसके पश्चात् भारतीय वीरों ने 2007 फाइनल T20 वर्ल्ड कप, 2012 T20 वर्ल्ड कप, 2014 T20 वर्ल्ड कप और 2015 T20 वर्ल्ड कप में पाक टीम को शिकस्त देने में कामयाब रही.