T20 WC Final: ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अनोखे जश्न को देखकर ICC ने पूछा, आपका Monday कैसे बीत रहा- Video 

T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) ने जीतने का कमाल कर दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मनाया अनोखा जश्न

T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) ने जीतने का कमाल कर दिखाया. पहली बार टी-20 चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसका भरपूर जश्न मनाया. एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में डांस कर इसका जश्न मनाया तो वहीं दूसरी ओर जीत की खुशी में इस कदर झूमने लगे कि अपने जूतों में बीयर डालकर पीने लगे, आईसीसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. आईसीसी ने वीडियो शेयर कर जो कैप्शन दिया है वह भी फैन्स को पसंद आ रहा है. आईसीसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आपका सोमवार कैसा चल रहा है.'

T20 WC Final: बाबर आजम को नहीं मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब तो नाराज हो गए शोएब अख्तर, बोले- अनुचित निर्णय

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेदंबाजों ने खराब गेंदबाजी जरूर की लेकिन इसकी भरपाई बल्लेबाजों ने कर दिया. पहले तो केन विलियमसन ने तूफानी बल्लेबाजी की औऱ 85 रन बना डाले, न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था.

Advertisement

T20 WC Final: न्यूजीलैंड को मिली हार, सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात, बने ऐसे जोक्स

Advertisement

इसके बाद मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 50 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 77 रन की पारी खेलकर कीवी टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य को छोटा कर दिया. इसके अलावा ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 38 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जमाते हुए 53 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत आसान कर दी. 

Advertisement

T20 WC: चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, खिताब जीतने पर मिले इतने करोड़ रूपये, न्यूजीलैंड भी हुई मालामाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम भी अब टी-20 विश्व विजेता देशों में शामिल हो गया है. अबतक भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. 

Advertisement

VIDEO:ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी20 वर्ल्ड कप, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

Featured Video Of The Day
Delhi Airport Flights Delayed: खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भर रही फ्लाइट्स में देरी
Topics mentioned in this article