T20 WC: चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, खिताब जीतने पर मिले इतने करोड़ रूपये, न्यूजीलैंड भी हुई मालामाल

T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 की चैंपियन बनी है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
T20 WC: चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, खिताब जीतने पर मिले इतने करोड़ रूपये

T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 की चैंपियन बनी है. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श हीरो रहे जिन्होंने अहम मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. मिशेल मार्श ने 50 गेंद पर 77 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, वॉर्नर ने 38 गेंद पर 53 रन बनाए. वॉर्नर ने अपनी पारी में 3 छक्के और 4 चौके जमाए. ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच के खिताब से मिशेल मार्श नवाजे गए तो वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. 

Advertisement
Advertisement

विलियमसन हुए दुखी
आस्ट्रेलिया के हाथों टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में आठ विकेट से हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलियाई टीम उनसे बेहतर थी जिसने उन्हें मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया. विलियमसन के 48 गेंद में 85 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 172 रन बनाये लेकिन आस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों की मदद से लक्ष्य सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. (इनपुट भाषा के साथ)

VIDEO:  ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी20 वर्ल्ड कप, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

Featured Video Of The Day
Bihar Mahila Samman Yojana BREAKING: NDA सरकार जुलाई में शुरू कर सकती है योजना- सूत्र | Nitish Kumar
Topics mentioned in this article