दिग्‍गज तैराक माइकल फेल्प्स ने IPL मैच का मजा लिया, क्रिकेट के खेल के बारे में कही यह बात...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Michael Phelps ने ओलिंपिक खेलों में 23 स्‍वर्ण सहित 28 पदक जीते (AFP फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फेल्‍प्‍स ने कहा, यह खेले मेरे लिए नहीं बना है
खिलाड़ि‍यों का छोर बदलना, आउट होते देखना रोमांचक लगा
दिल्‍ली और चेन्‍नई के बीच मैच का मजा उठाया
नई दिल्‍ली:

ओलिंपिक में एक समय इस तैराक का दबदबा होता था. अमेरिका के दिग्‍गज तैराक माइकल फेल्‍प्‍स मंगलवार को देश की राजधानी दिल्‍ली में आईपीएल मैच देखते नजर आए. बल्ले को कैसे पकड़ना है यह सीखना और गेंद को हवा में तैरते हुए छह रन के लिये जाते हुए देखना अमेरिका के तैराक माइकल फेल्‍प्‍स (Michael Phelps) के लिए भले ही मजेदार अनुभव रहा, लेकिन वे यह कहने से नहीं चूके कि यह खेल उनके लिए नहीं बना है. सर्वकालिक महान ओलिंपियन में से एक फेल्प्स ने बुधवार को आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ क्रिकेट सत्र में हिस्सा लिया. इस 33 वर्षीय तैराक ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘दर्शकों का रोमांच, खिलाड़ियों का छोर बदलना या उन्हें आउट होते हुए देखना रोमांचक लगा. मैंने कल छक्के लगते देखने का भी लुत्‍फ उठाया'

ओलिंपिक में 23 गोल्‍ड जीतने वाले फेल्‍प्‍स ने डोपिंग पर क्‍या कहा कि रूसी तैराक यूलिया हईं खफा...

फेल्प्स (Michael Phelps) ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (Delhi Capitals vs Chennai Super Kings)के बीच मंगलवार को हुआ आईपीएल मैच देखा. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ियों से मुलाकात और मैच के बारे में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट मेरा अगला खेल हो सकता है. वैसे, मुझे दिल्ली कैपिटल्स के साथ मैच देखना अच्छा लगा.' अपने करियर में 23 स्वर्ण पदक सहित 28 ओलिंपिक पदक जीतने वाले फेल्प्स ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋभष पंत, दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर क्रिस मौरिस और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा से भी मुलाकात की.

Advertisement

ओलिंपिक में एक मेडल जीतना ही है कठिन, फेल्‍प्‍स जैसे इन खिलाड़ि‍यों ने लगा दी मेडल्‍स की झड़ी..

Advertisement

 उन्होंने कहा, ‘मैंने इन खिलाड़ियों से कुछ टिप्स लिए. इसकी शुरुआत बल्ला पकड़ने से हुई. इसलिए मुझे विश्वास है कि अगली बार जब मैं भारत दौरे पर आऊंगा तो क्रिकेट खेलने के लिये बेहतर तौर पर तैयार रहूंगा.' गौरतलब है कि फेल्प्स (Michael Phelps) ने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीते थे. उन्होंने जिस स्पर्धा में हिस्सा लिया उसमें सोने का तमगा जीता था. उन्होंने लंदन ओलिंपिक 2012 में चार स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल किए थे. (इनपुट: भाषा)

वीडियो: एशियन गेम्‍स के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा से बातचीत

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर America से लेकर China के बयान आए सामने, क्या बोले World Leaders