'लेडी' जहीर खान का वीडियो हुआ वायरल, खेल मंत्री को ऐसे बोल्ड कर सबको किया हैरान

Sushila Meena Viral Zaheer Khan Action Bowling Girl Video: तेंदुलकर और जहीर के बीच बातचीत ने सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित किया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा है और युवा गेंदबाज की खूब सराहना की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sushila Meena video Viral

Sushila Meena Viral Zaheer Khan Action Bowling Girl Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान के एक्शन में गेंदबाज़ी करते हुए राजस्थान की वायरल गर्ल सुशीला मीणा कई दिनों से सुर्खियों मं है. वो तब सबसे ज्यादा चर्चा में आई जब उनकी गेंदबाज़ी की तारीफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने किया. सुशीला की गेंदबाज़ी और उनके एक्शन को देखकर हर कोई हैरान है, इस बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे सुशीला मीणा खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ को गेंदबाज़ी करती हुई दिख रही हैं. मैदान पर नेट्स में हाथों में बल्ला लिए राजस्थान  के खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ दिख रहे है जो सामने से सुशीला मीणा की गेंद कर सामना करते हैं और आगे बढ़कर बल्ला घूमने के दौरान क्लीन बोल्ड हो जाते है जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने एक युवा लड़की के "सुगम और सहज" गेंदबाजी एक्शन की प्रशंसा की थी और इसकी तुलना भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से की थी, जिन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक बातचीत में उसकी तकनीक की प्रशंसा की, जिसने खूब चर्चा बटोरी. शुक्रवार को तेंदुलकर ने 'X' पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें युवा लड़की सुशीला मीना को असाधारण रूप से तरल बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी एक्शन के साथ गेंद फेंकते हुए दिखाया गया है, जो जहीर की खास शैली की याद दिलाता है. तेंदुलकर ने अपने वीडियो में अपने लंबे समय के भारतीय साथी जहीर को भी टैग किया, जो धीमी गति में था. भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज ने अपने पोस्ट में कहा, "सुगम, सहज और देखने में प्यारा! सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है, @ImZaheer. क्या आपको भी यह दिखता है?"

Advertisement

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जहीर ने कहा: "आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. उसका एक्शन इतना सहज और प्रभावशाली है. वह पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही है!" राजस्थान की पांचवीं कक्षा की छात्रा सुशीला नंगे पांव खेल के प्रति अपनी स्वाभाविक प्रतिभा और जुनून का परिचय देती है. गेंद फेंकने से पहले उसकी खास छलांग भी शामिल है, जो जहीर की गेंदबाजी शैली से काफी मिलती-जुलती है.

Advertisement

तेंदुलकर और जहीर के बीच बातचीत ने सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित किया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा है और युवा गेंदबाज की खूब सराहना की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Board 10th Class 2nd Topper: Buxar के Puneet ने 10वीं में झंडा गाड़ा, उनकी एक बात जरूर सुनें
Topics mentioned in this article