T20 Mumbai 2025: सूर्यकुमार यादव ने जीता दिल, नन्हें फैन से किया वादा ऐसे किया पूरा

Suryakumar Yadav: भले ही सूर्या की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन सूर्यकुमार यादव ने एक बच्चे का दिल जरूर जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav in T20 Mumbai 2025

T20 Mumbai 2025: मुंबई की टी20 क्रिकेट  लीग में सूर्यकुमार यादव की टीम ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट को  नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने 38 रन से हरा लिया. इस मैच में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स की ओर से पृथ्वी शॉ ने करिश्माई बल्लेबाजी की और 34 गेंद पर 75 रन की पारी खेली, अपनी पारी में शॉ ने तीन छक्के और 12 चौके लगाने में सफलता हासिल की. बता दें कि नॉर्थ मुंबई पैंथर्स  ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 207 रन बनाए जिसके बाद ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट19.5 ओवर में 169 रन ही बना सकी. जिसके कारण पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम नॉर्थ मुंबई पैंथर्स सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई. 

सूर्या ने जीता बच्चे का दिल

भले ही सूर्या की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन सूर्यकुमार यादव ने एक बच्चे का दिल जरूर जीत लिया. हुआ ये कि एक नन्हा फैन सूर्या के साथ तस्वीर खिंचवाने की मांग कर रहा था जिसे देखकर सूर्या मैच के बाद उस बच्चे के पास गए और उसके साथ तस्वीर खिंचवाकर उस नन्हें फैन का दिल जीत लिया. अपने इंस्टा स्टोरी पर सूर्या ने तस्वीर शेयर की है. 

टी-20 मुंबई लीग में पहुंची ये चार टीमें (T20 Mumbai 2025)
बता दें कि मुंबई टी-20 लीग में सेमीफाइनल में बांद्रा ब्लास्टर्स, ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स, सोबो मुंबई फाल्कन्स और मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स की  टीम पहुची है. पहला सेमीफाइनल ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स और मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के बीच 10 जून 2025 को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल सोबो मुंबई बनाम फाल्कन्स बांद्रा ब्लास्टर्स के बीच 10 जून  को ही खेला जाएगा. फाइनल 12 जून को खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Thackeray Brothers के साथ आने की Inside Story, BJP ने कर दिखाया?
Topics mentioned in this article