IND vs ENG, 3rd T20I: अर्शदीप को आराम, मोहम्मद शमी की 14 महीनों बाद हुई वापसी, झूम उठा सोशल मीडिया

IND vs ENG, 3rd T20I: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. मोहम्मद शमी तीसरे टी20 मुकाबले से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami

India vs England, 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (28 जनवरी 2025) राजकोट स्थित निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.  पिछले 14 महीनों (336 दिन) से चोट की वजह से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. कैप्टन सूर्या ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच अच्छा और सख्त नजर आ रहा है. मुझे नहीं लगता है कि बाद में पिच में कुछ बदलाव होगा. राजकोट हमेशा से एक अच्छा ट्रैक रहा है, निश्चित रूप से यह एक स्पोर्टिंग ट्रैक होगा. सीरीज में हम एक अलग तरह का क्रिकेट खेलना चाहते थे. मगर उसके साथ आपको स्थिति को समझने की जरूरत भी होती है. उन्होंने (तिलक वर्मा) जैसे पिछले मुकाबले में दिखाया. हम यहां से सीरीज को तीन मैचों की देख रहे हैं. लड़के पूरी तरह से तैयार हैं. अर्शदीप आराम कर रहे हैं, मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.'

शमी के वापसी से भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

@14x_Amulya नाम के फैन ने लिखा है, 'आज तो जश्न का दिन है. मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है. 

Advertisement

@Saabir_Saabu01 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, 'शमी का इंतजार खत्म हुआ!'

Advertisement

@FarziCricketer नाम के शख्स ने लिखा है, 'मोहम्मद शमी आखिरकार वापस आ गए हैं. उम्मीद है कि इस मैच से कुछ सकारात्मक परिणाम निकलेगा.'

Advertisement
Advertisement

तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती. 

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

यह भी पढ़ें- दो दिन में दो बड़े अवॉर्ड, 'ICC टेस्ट प्लेयर' के बाद अब जसप्रीत बुमराह बने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'

Featured Video Of The Day
Top International News April 16: US China Tariff War - चीन का Boeing Jet की डिलीवरी लेने से इनकार
Topics mentioned in this article