'खुशी के आंसू हैं पगले', तिलक वर्मा की उड़ान देख बीच स्टेडियम में रोने लगे कैप्टन सूर्यकुमार यादव, VIDEO

Suryakumar Yadav Became Emotional After Seeing Tilak Varma Batting: सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी देख अपने आंसुओं को नहीं छुपा पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Became Emotional After Seeing Tilak Varma Batting: चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बार फिर तिलक वर्मा अपने कप्तान के फैसले पर सौ फीसदी खरे उतरे. टीम के लिए उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 47 गेंदों का सामना किया. इस बीच 255.32 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रन बनाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान जब वह आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे तब डग आउट में बैठे कैप्टन सूर्यकुमार यादव को इमोशनल देखा गया. सूर्या के आंखों में ये दुख के नहीं बल्कि खुशी के आंसू थे. 

दरअसल, दूसरे टी20 मुकाबले के समाप्त होने के बाद तिलक ने सूर्यकुमार यादव के कमरे में जाकर खास मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान से गुजारिश की थी कि वह टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं. उन्हें तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाए. युवा बल्लेबाज के जोश को देखते हुए सूर्यकुमार यादव ने भी मौका दिया. मिले मौके को युवा बल्लेबाज ने भुनाते हुए लगातार दो शतक जड़ दिए हैं. 

शायद यही वजह है कि जब तिलक और संजू वांडरर्स स्टेडियम में भारत की पहली पारी समाप्त कर पवेलियन लौट रहे थे. तब टीम के अन्य सदस्य जहां उनकी स्वागत में तालियां बजा रहे थे. वहीं सूर्या अपनी आंखों में आए आंसुओं को छुपाते हुए नजर आए. जरुर उन्हें फक्र हो रहा होगा कि उन्होंने एक युवा नगीने को मौका देकर विश्व पटल पर चमके का मौका दिया है. 

पिछले दो मैच में दो शतक जड़ चुके हैं तिलक 

सूर्यकुमार यादव की तरफ से मिले मौके के बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक अपने पिछले दो मुकाबलों में दो शतक जड़ चुके हैं. यही नहीं वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि संजू सैमसन ने हासिल की थी. दोनों बल्लेबाज दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं. जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने का कारनामा किया है. 

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका को मिली कभी ना भूलने वाली हार, बन गया इतिहास का सबसे बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: Hospital की बड़ी लापरवाही आई सामने, Expiry Date के लगे सुरक्षा उपकरण