'मुझे लगा था कि...', क्या तीसरे टी20 में 'शबनम' ने दिया धोखा? हार के बाद कैप्टन सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

Suryakumar Yadav Captain Statement After Defeat in Third T20I Match Against England: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुझे लगा कि थोड़ी ओस (शबनम) पड़ेगी. मगर वह नहीं नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Captain Statement After Defeat in Third T20I Match Against England: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया के जीत का रथ रुक गया है. शुरूआती दो मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में 26 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव थोड़ा निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे लगा कि थोड़ी ओस (शबनम) पड़ेगी, लेकिन ऐसा कोई खास असर देखने को नहीं मिला. हार्दिक-अक्षर जब तक क्रीज पर थे और हमें 24 गेंदों में 55 रनों की दरकार थी तो मुझे लगा कि मैच हमारे हाथ में है. आदिल भाई (आदिल रशीद) को श्रेय दिया जाना चाहिए. हमारे खिलाड़ी स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे. मगर उन्होंने (आदिल रशीद) ऐसा नहीं करने दिया. यही कारण है कि वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. हम हमेशा एक टी20 मुकाबले से सीखते हैं. 127 रन पर आठ विकेट. उसके बाद 170 रन दे देना बहुत अधिक था. बल्लेबाजी में भी कुछ चीजें हमें सीखने की जरूरत है. शमी को इस तरह से गेंदबाजी करते हुए देखना काफी अच्छा है. वरुण एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी मेहनत कर रहे हैं. उनके पास अच्छा अनुशासन है. इसलिए उन्हें लगातार परिणाम हासिल हो रहा है.'

भारत को 26 रनों से मिली शिकस्त 

राजकोट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई इंग्लिश टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए बेन डकेट सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 28 गेंद में 51 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा लिविंगस्टोन 43 और कैप्टन बटलर 24 रन बनाने में कामयाब रहे. 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 145 रन तक ही पहुंच पाई. जिसकी वजह से उसे 26 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने जीत दिलाने की भरसक कोशिश की. मगर वह भी नाकामयाब रहे. टीम के लिए उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 35 गेंदों का सामना किया. इस बीच 114.29 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और दो छक्के निकले. 

वरुण चक्रवर्ती बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

तीसरे टी20 मुकाबले में जरुर भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मगर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को उम्दा गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. मैच के दौरान उन्होंने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 24 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें- 'मुझे लगा था कि...', क्या तीसरे टी20 में 'शबनम' ने दिया धोखा? हार के बाद कैप्टन सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के आरोपों में कितनी सच्चाई? | Rahul Gandhi On EC | Bihar Voter
Topics mentioned in this article