CSK vs MI: सूर्यकुमार यादव का महारिकॉर्ड, IPL में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर दुनिया को चौंकाया

Suryakumar Yadav record for Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने एक खास कमाल कर दिया है. सूर्या आईपीएल में अब सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर उनसे आगे निकल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav vs Sachin tendulkar

Suryakumar Yadav record in IPL: सीएसके के खिलाफ मैच (CSK vs MI) में भले ही सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadavकोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 29 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर धोनी के द्वारा स्टंप आउट हो गए लेकिन अपनी 29 रन की पारी के दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि सूर्या ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3000 रन पूरे कर लिए हैं. मुंबई इंडियंस के लिए 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्या तीसरे बल्लेबाज हैं. ऐसा कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि सचिन ने मुंबई इंडियंस के लिए 2334 रन बनाए थे.

वहीं, अंबाती रायजडू ने 2416 रन बनाने का कमाल किया था. वहीं, आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 5458 रन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से बनाए थे. वहीं इस मामले में पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं. पोलार्ड ने 3412 रन मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में बनाए हैं. 

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs for Mumbai Indian for IPL )

Advertisement

5458 - रोहित शर्मा
3412 - किरोन पोलार्ड
3000 - सूर्यकुमार यादव*
2416 - अंबाती रायडू
2334 - सचिन तेंदुलकर
2325 - ईशान किशन

Advertisement

बता  दें कि धोनी ने 0.12 सेकंड में स्टंपिंग करके सूर्या को पवेलियन की राह दिखा दी थी. कुछ समय के लिए सूर्या हैरान रह गए थे. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि ऐसा हो सकता है. वैसे, मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 155 रन बनाए थे जिसके बाद सीएसके ने 6 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. नूर अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid Namaz Clash: Meerut से Nuh तक ईद के मौके पर आपस में क्यों भिड़ गए नमाजी? | Khabron Ki Khabar