सूर्यकुमार का ऐसा सिक्स, जिस पर तेंदुलकर दिल हार बैठे थे, अब खुद बल्लेबाज ने बताया, उस शॉट के पीछे की कहानी

Suryakumar Yadav Sachin Tendulkar: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav react on his Six) ने मोहम्मद शमी की गेंद पर जो छक्का लगाया था, उसको लेकर अब खुद बल्लेबाज ने एक बड़ा खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सूर्यकुमार यादव ने बताया शॉट के पीछे की कहानी

Suryakumar Yadav Sachin Tendulkar: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav react on his Six) ने पिछले दिनों गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान मोहम्मद शमी को प्वाइंट के ऊपर से छक्का लगाया था. जिसे देखकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Viral reaction) भी हैरान रह गए थे. तेंदुलकर का रिएक्शन वाला वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. सूर्या के उस शॉट ने हर किसी को हैरान कर दिया था. अब खुद सूर्यकुमार यादव ने अपने उस शॉट के पीछे की कहानी बयां की है. दरअसल,  JioCinemas से बात करते हुए सूर्यकुमार ने अपने उस कमाल के शॉट को लेकर बात की और कहा कि, वो अपने मन में इस तरह से शॉट खेलते रहते हैं.

अपनी बात रखते हुए सूर्या ने कहा, ' मैंने उस तरह के शॉट कई बार अपने दिमाग में खेला है.. मैं हमेशा मैदान के चारों तरफ शॉट मारने की कोशिश करता हूं, जिस समय मैंने यह शॉट खेली थी, उस दौरान गेंद गीली थी. गेंदबाज के पास विकल्प काफी कम थे.  मुझे पता था कि शमी यॉर्कर लेंथ गेंद करने की कोशिश करेंगे. उनके खिलाफ पहले भी खेल चुका हूं.. वास्तव में यह शॉट पहले भी खेला है, लेकिन उतना अच्छा नहीं था जितना अच्छा इस बार हुआ. जब मैंने ये शॉट मारा तो यह थर्ड मैन की ओर चली गई थी'.  

सूर्या अपने फेवरेट शॉट को मारने के चक्कर में हुए बोल्ड, गेंदबाज के सेलिब्रेशन ने लूटी महफिल, Video

बता दें कि सुर्यकुमार यादव के द्वारा खेली गई इस शॉट को लेकर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट भी किया था. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा था..'सूर्यकुमार यादव ने पूरी पारी के दौरान बेहतरीन शॉट खेले. लेकिन इनमें से मेरे लिए जो खास था, वह मोहम्मद शमी की गेंद पर थर्डमैन की दिशा में खेला गया. उन्होंने जिस तरीके से बैट का फेस खोला और उसी समय पर एंगल क्रिएट किया, वैसा काम वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत कम बैटर कर पाते हैं'.

Advertisement
Advertisement

वहीं, आईपीएल के आगाज से पहले सूर्या का फॉर्म अच्छा नहीं रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्या लगातार 3 मैच में डक पर आउट हुए थे. ऐसे में आईपीएल के दौरान सूर्या फॉर्म में आ पाएंगे या नहीं, इसको लेकर फैन्स के मन में डर का भाव जरूर था लेकिन भारत के मिस्टर 360 ने शानदार बल्लेबाजी की और अबतक 13 मैच में 486 रन बना चुके हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* LSG के खिलाफ हार के बाद फूटा MI के कप्तान Rohit Sharma का गुस्सा, इसे बताई हार की बड़ी वजह
* क्रुणाल पांड्या 'रिटायर्ड हर्ट' हुए या 'रिटायर्ड आउट'? छिड़ी बहस, जाने पूरा मामला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: शिवसेना उद्धव गुट में क्यों दिख रही है बेचैनी? | NDTV India | City Center