सूर्यकुमार यादव ने कई कीर्तिमान किए ध्वस्त, आईपीएल में ऐसा कारनामा कर मचाया तहलका

Suryakumar Yadav 4000 IPL Runs: मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इतिहास रच दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले भारतीय बने

Suryakumar Yadav complete 4000 Runs in IPL: मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इतिहास रच दिया और वो गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लीग के 45वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. मुंबई इंडियंस के 88/2 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार ने जैसे ही 33 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने 2714 गेंदों पर 4000 रन बनाए हैं.

आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन

आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के नाम है, जिन्होंने 2658 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की. सूर्यकुमार यादव इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.

गेंदों के लिहाज से आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन

  • 2658 गेंदें- एबी डिविलियर्स
  • 2658 गेंदें - क्रिस गेल
  • 2714 गेंदें - सूर्यकुमार यादव*
  • 2809 गेंदें - डेविड वार्नर
  • 2881 गेंदें- सुरेश रैना

आईपीएल में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट

अहम बात यह है कि सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट इस दौरान 147.55 का रहा है, जो भारतीय खिलाड़ियों में सबसे अधिक है, जिन्होंने 4 हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं.  4000 रन क्लब में विश्व स्तर पर, केवल डिविलियर्स (151.68) और गेल (148.96) का स्ट्राइक रेट ही सूर्यकुमार यादव से बेहतर हैं.

Advertisement

आईपीएल में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट ( कम से कम 4 हजार बनाने वाले बल्लेबाज)

  • 147- सूर्यकुमार यादव
  • 139 - संजू सैमसन
  • 138 - एमएस धोनी
  • 137-सुरेश रैना
  • 136- केएल राहुल

पोलार्ड को छोड़ा पीछे

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव अब रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ा है. सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले 106 मैचों में 37.09 की औसत और 150.75 की स्ट्राइक रेट से 3413 रन बनाए हैं . जबकि पोलार्ड के नाम 189 मैचों में 28.67 की औसत और 147.32 की स्ट्राइक रेट से 3412 रन हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 2 हजार से अधिर रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है.

Advertisement

150 छक्के किए पूरे

इसके अलावा इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अपने 150 छक्के भी पूरे किए. सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान अपनी पारी में 4 छक्के लगाए. उन्हें 150 छक्के तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक छक्के की जरूरत थी. सूर्यकुमार यादव के नाम अब आईपीएल में 160 मैचों की 145 पारियों में 4021 रन हैं. उनका स्ट्राइक रेट 147.55 का रहा है. सूर्या के नाम अब आईपीएल में 153 छक्के हो गए हैं. आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने  के मामले में उन्होंने धवन को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MI vs LSG: 6,6,0,0,W, रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने रोहित शर्मा को दिया 'परफेक्ट रिप्लाई'

यह भी पढ़ें: MI vs LSG: जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली, मुंबई इंडियंस के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा की NIA Custody 12 दिन के लिए बढ़ी, जानिए कोर्ट ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article