सूर्यकुमार यादव का महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में मुंबई के लिए ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Suryakumar Yadav IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suryakumar Yadav in IPL 2025 Record MI vs PBKS

Suryakumar Yadav Record Most Runs for MI: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन में सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस बेहद अहम मुकाबले में मुंबई और पंजाब की टीम दो अंक लेकर अंत करने की उम्मीद करेगी, क्योंकि जीत से प्लेऑफ 1 में जगह पक्की हो जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में खेलना होगा. मुंबई ने एक बार फिर धीमी शुरुआत की, क्योंकि उसने शुरुआती पांच मुकाबलों में से केवल एक में जीत दर्ज की थी. लेकिन उसके बाद से, पांच बार की चैंपियन टीम ने अपने पिछले आठ मुकाबलों में से सात में जीत दर्ज की है. MI ने विपक्षी टीम पर दबदबा बनाया है और बिना किसी नुकसान के जीत दर्ज की है.

मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और रेकिल्टन ने ठोस शुरुआत की कोशिश की और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 45 रन की पार्टनरशिप हुई और उसके बाद रायन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आये और खेल को आगे बढ़ाते हुए स्कोर 81 तक ले गए और उसके बाद रोहित शर्मा 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करने तिलक वर्मा आये और मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए ये सिलसिला जारी रहा और उसके बाद विल जैक्स भी 8 गेंद में 17 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गए 

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास

सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 के दौरान शानदार बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया है और मुंबई इंडियंस के लिए एक सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 रन बनाते ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए किसी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. आईपीएल के किसी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्हें 2010 में 47.5 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए थे. इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर सूर्या ही है. जबकि चौथे स्थान पर सचिन और पांचवें पर लेंडल सिमंस हैं.

Advertisement
मुंबई इंडियंस के लिए किसी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाजसालरनऔसतस्ट्राइक रेट
सचिन तेंदुलकर201061847.5133
सूर्यकुमार यादव202360543.2181
सूर्यकुमार यादव202558372.9170
सचिन तेंदुलकर201155342.2113
लेंडल सिमंस201554045.0122
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: Operation sindoor में जिस S 400 ने दहलाया PAK, उस पर बड़ी खबर | PM Modi
Topics mentioned in this article