'गौती भाई की तरफ से', गौतम गंभीर के प्लान से बदल गई है टीम इंडिया? जानें कैप्टन सूर्या और अभिषेक शर्मा ने क्या कहा

Suryakumar Yadav And Abhishek Sharma Praised Head Coach Gautam Gambhir: इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा ने गौतम गंभीर के इस प्लान की जमकर सराहना की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav and Abhishek Sharma

Suryakumar Yadav And Abhishek Sharma Praised Head Coach Gautam Gambhir: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली बेहतरीन जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मुख्य कोच गौतम गंभीर की जमकर सराहना की है. मैच के बाद कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'गौती भाई की तरफ से खिलाड़ियों को बहुत आजादी दी जा रही है.' कुछ ऐसा ही विचार अभिषेक शर्मा का भी है. उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'मैं सिर्फ अपना खेल खेलना चाहता था. इसका श्रेय टीम के कप्तान और कोच को जाता है. जिस तरह की आजादी मुझे उन्होंने प्रदान की है. एक युवा खिलाड़ी के लिए कप्तान और कोच का समर्थन काफी मायने रखता है. मुझे पहले से आभास था कि वह (इंग्लैंड के गेंदबाज) मेरे खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल करेंगे और मेरे धैर्य की परीक्षा लेंगे.'

बता दें गौतम गंभीर की देखरेख में जरुर टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन निचे गिरा है. मगर उनकी अगुवाई में सीमित ओवरों के प्रारूप में खासकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है. खिलाड़ियों को बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा रहा है. जिससे टीम लगातार विपक्षी टीम के खिलाफ बड़े अंतरों से जीत हासिल कर रही है. 

राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर बने हैं टीम के मुख्य कोच 

राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया है. द्रविड़ के अगुवाई में पिछले साल भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था. लोगों को उम्मीद है कि गंभीर की देखरेख में भी टीम इंडिया 2026 में खिताब पर कब्जा जमाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'वह सुपरस्टार है', हार गई टीम, मगर इस खिलाड़ी के दीवाने हुए जोस बटलर, दर्द के बीच जानें क्या कुछ कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING
Topics mentioned in this article