सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनते ही IPL फ्रेंचाइजियों में मची खलबली, इन टीमों के कप्तान बदले जाने तय

Surya kumarYadav vs Hardik Pandya. आगे आईपीएल की बड़ी निलामी होने वाली है. ऐसे में खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम को छोड़कर ऑक्शन में जाने के बारे में फैसला  कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Surya Kumar Yadav

Rohit Sharma: भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है, पहले हार्दिक के कप्तान बनने की बात सामने आ रही थी. लेकिन आखिरकार सूर्या को नया कप्तान बनाया गया है. सूर्या के कप्तान बनने से अब आईपीएल फ्रेंचाइजी में भी हरचल मची हई है. दैनिक जागरण के रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल फ्रेंचाइजी भी अपने कप्तान को बदलने वाली है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिस तरह से सूर्या को भारतीय टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है, वैसा ही कुछ अब मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी भी कर सकती है.  रिपोर्ट के अनुसार सूर्या के टी-20 कप्तान बनने में जितना अहम भूमिका गंभीर और अगरकर ने निभाई है, उतना ही रोहित ने भी निभाई है. यही कारण है कि हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है.  दूसरी ओर अब सूर्या के कप्तान बनने से मुंबई की टीम भी अब हार्दिक की जगह सूर्या को कप्तान बनाने को लेकर विचार कर सकता है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हो सकता है कि सूर्या किसी और टीम में जाने के बारे में सोचे. दरअसल, आगे आईपीएल की बड़ी निलामी होने वाली है. ऐसे में खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम को छोड़कर ऑक्शन में जाने के बारे में फैसला  कर सकते हैं. 

रोहित शर्मा इस टीम के बन सकते हैं कप्तान

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यदि रोहित मुंबई की फ्रेंचाइजी को छोड़ते हैं तो उन्हें केकेआर की टीम अपने टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी. वहीं, हाल सूर्या के साथ भी है.  वहीं, यदि रोहित ने मुंबई का साथ छोड़ दिया तो मुंबई फ्रेंचाइजी हर हाल में सूर्या को टीम में बरकरार रखने की कोशिश करेगी. 

पंत बन सकते हैं सीएसके के कप्तान

वहीं, खबर है कि दिल्ली कैपिटल्स और पंत के बीच के रिश्ते अंच्छे नहीं है. ऐसे में पंत दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो पंत को सीएसके अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी. वैसे दिल्ली कैपिटल्स टीम के मेंटर सौरव गांगुली पंत को टीम में बनाए रखने के पक्ष में हैं. लेकिन अगर पंत और दिल्ली के बीच समीकरण ठीक नहीं बैठता है तो सीएसके पंत को लेकर गंभीर हो सकता है, सूत्र ने भी माना है कि धोनी के बाद फ्रेंचाइजी भारतीय टीम के टॉप विकेटकीपर को कप्तान बनाना चाह रही है. इसमें धोनी का फैसला भी बताया जा रहा है. बता दें कि धोनी और पंत एक दूसरे के बेहद करीब हैं. ऐसे में पंत के सीएसके में जाने की खबर बाद में सही भी साबित हो सकती है. 

Advertisement

केएल राहुल की जाएगी कप्तानी

लखनऊ सुपर जायंट्स भी केएल राहुल को कप्तानी से हटा सकता है .पिछले साल ही राहुल और फ्रेंजाईजी टीम के मालिक के साथ अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी थी. ऐसे में हाल ही में अमित मिश्रा ने भी अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था. इसके अलावा आऱसीबी भी फाफ डु प्लेसिस  की जगह एक भारतीय कप्तान की तलाश में होगा. 

Advertisement

आरसीबी में भी होगा फेरबदल, बदल दिए जा सकते हैं कप्तान

आरसीबी की टीम भी इस बार अपने कप्तान में बदलाव करने के बारे में सोच सकती है. आरसीबी फाफ डुप्लेसी की जगह भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाने के बार में सोच सकती है. यानी आने वाले आईपीएल को लेकर कुछ दिनों में कई चौंकाने वाले बदलाव हमें देखने को मिल सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Saudi Arabia का दौरा बीच में छोड़कर लौट रहे हैं PM Modi | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article