बेटी के 5वें जन्मदिन पर सुरेश रैना ने पोस्ट किया तस्वीरों का लंबा वीडियो, बोले कि...

पिछले दिनों स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) ने उन्हें फिर से परिवार के साथ वे पल गुजारने का मौका दिया है, जिनके लिए क्रिेकेटर तरसते हैं. शनिवार को रैना की बेटी ग्रेसिया का जन्मदिन था, जिसे रैना ने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया. ग्रेसिया रैना की बड़ी बेटी हैं और वह शुक्रवार को पूरे  पांच साल की हो गयीं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सुरेश रैना बेटी ग्रेसिया के साथ
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) खेल से अलग होने के बाद पारिवारिक जीवन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वह गाहे-बेगाहे नियमित रूप से उन तमाम कार्यक्रमों की तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जिनमें वह हिस्सा लेते हैं. पिछले दिनों स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) ने उन्हें फिर से परिवार के साथ वे पल गुजारने का मौका दिया है, जिनके लिए क्रिेकेटर तरसते हैं. शनिवार को रैना की बेटी ग्रेसिया का जन्मदिन था, जिसे रैना ने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया. ग्रेसिया रैना की बड़ी बेटी हैं और वह शुक्रवार को पूरे  पांच साल की हो गयीं. 

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ऑलराउंडर ने वेदा कृष्णामूर्ति के प्रति बीसीसीआई के बर्ताव पर उठाया सवाल

इस मौके पर रैना ने अपने ट्विटर हैंडल पर बेटी से जुड़े कई मैसेज तस्वीरों के साथ पोस्ट किए. सबसे पहले मैसेज में रैना ने ग्रेसिया की तस्वीरों के कोलाज के साथ एक लंबा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरी लिटिल पंपकिन पांच साल की हो गयी है' रैना ने बेटी के नाम से खुले ट्विर अकाउट को टैग करते हुए आगे लिखा, 'ग्रेसिया आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. बहुत ज्यादा आनंद, उम्मीदों और खुशियों के साथ आपने हमारे संसार में रोशनी भर दी है. हम आपको पूरी संभावनाओं, खुशियों और शांति से भरे जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'

Advertisement
Advertisement

बेटे अगस्त्य को चलता देख उछल पड़े Hardik Pandya तो बीवी नताशा ने ऐसे किया रिएक्ट..देखें Video

इस मौके पर रैना उस फाउंडेशन का जिक्र करना भी नहीं भूले, जिसकी स्थापना उन्होंने चार साल पहले ही ग्रेसिया के जन्मदिन के मौके पर की थी. रैना ने पत्नी प्रियंका को टैग करते हुए उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया, जो इस फाउंडेशन की यात्रा में सहभागीदार रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.  

Featured Video Of The Day
Supreme Court के पूर्व जज जस्टिस जगन्नाथ राव का निधन