सुरेश रैना ने T-20 क्रिकेट में चुने दुनिया के टॉप 3 सबसे खतरनाक बल्लेबाज, इस खिलाड़ी को बताया तूफानी

Suresh Raina Picks top 3 batsman in T20 Cricket: सुरेश रैना ने टी-20 क्रिकेट में ऐसे तीन बल्लेबाजों के नाम बताएं हैं जिन्हें वो दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते है. रैना ने टॉप 3 में दो भारतीय को जगग दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suresh Raina react on top 3 batsman in T20 Cricket
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुरेश रैना ने वर्तमान टी20 क्रिकेट के तीन सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में हेनरिक क्लासेन को पहले स्थान पर चुना है.
  • रैना ने अभिषेक शर्मा को दूसरे नंबर पर रखा और उनके बल्लेबाजी के अंदाज की खूब सराहना की.
  • तीसरे स्थान पर रैना ने सूर्यकुमार यादव को रखा और उनकी शानदार और विविध शॉट खेलने की क्षमता को स्वीकार किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Suresh Raina picks top 3 batsman in T20 Cricket: भारत के महान बल्लेबाज रहे सुरेश रैना ने वर्तमान क्रिकेट  से दुनिया के टॉप तीन सबसे खतरनाक बल्लेबाज का चुनाव किया है. शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए रैना ने टॉप तीन बल्लेबाजों का चुनाव किया है. पहले नंबर पर रैना ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज हेनरिक क्लासेन को जगग दी है. हेनरिक क्लासेन को लेकर रैना ने कहा कि, मैंने उनके जैसे तूफानी बल्लेबाज नहीं देखा है. जिस अंदाज में हेनरिक क्लासेन छक्का लगाते हैं. वैसा बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में काफी कम हैं. उनके जैसा छक्का लगाने वाला बल्लेबाज मैंने ज्यादा नहीं देखा है." (Heinrich Klaasen vs Abhishek Sharma vs Suryakumar Yadav)

इसके बाद रैना ने दूसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा का चुनाव किया है, रैना ने अभिषेक शर्मा को लेकर कहा, "जिस तरह से अभिषेक बैटिंग करता है उसे देखकर काफी मजा आता है. युवी पा जी ने उनके पीछे काफी मेहनत की है. यह देखकर अच्छा लगता है कि युवा बल्लेबाज बेहतरीन खेल खेल रहे हैं. उसने 100 बनाया था वानखेड़े में वह कमाल का था."

इसके बाद रैना ने नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. सू्र्या को लेकर रैना ने कहा कि, "उनके पास काफी शॉट है. मैदान के चारों तरफ सूर्या शॉट मारते हैं. उनकी बल्लेबाजी शानदार है."

सुरेश रैना इसके अलावा ईशान किशन को लेकर भी पॉडकास्ट को लेकर बात की. रैना ने ईशान किशन को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे अंडररेडेट बल्लेबाज करार दिया है. रैना ने कहा, "वह काफी मजबूत बल्लेबाज हैं. उसने दिखाया है कि वह क्या कर सकता है. जब वो खेलेगा तो काफी आगे जाएगा. उसके पास काफी तगड़े शॉट हैं." (Suresh Raina on Ishan Kishan)

इसके अलावा रैना ने माना है कि "पृथ्वी शॉ की वापसी होगी, वह इसके लिए मेहनत भी कर रहा है. और मुझे भरोसा है कि वह वापसी करने में सफल रहेगा.

Featured Video Of The Day
PM Modi China Visit: ड्रैगन-हाथी मिले, ट्रंप जल उठे! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail