Read more!

रोहित शर्मा नहीं बल्कि यह बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में लगाएगा एक नहीं बल्कि तीन शतक, सुरेश रैना की भविष्यवाणी

Champions Trophy 2025: भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने उस भारतीय बल्लेबाज के बाारे में भविष्यवाणी की है जो चैंपियंस ट्रॉफी में तीन शतक लगाने में सफल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suresh Raina react on Champions Trophy 2025:

Suresh Raina Prediction on Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सुरेश रैना (Suresh Raina Prediction on Virat Kohliने बड़ी भविष्य़वाणी की है. रैना ने उस बल्लेबाज को लेकर भविष्यवाणी की है जो चैंपियंस ट्रॉफी में तीन शतक लगाकर तहलका मचा देगा. रैना ने स्पोर्ट्स 18 के साथ बात करते हुए उस बैटर को लेकर बात की है. रैना ने माना है कि इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली एक नहीं बल्कि तीन शतक लगाकर दुनिया को चौंका कर रख देंगे. बता दें कि हाल के समय में कोहली कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म पूरी तरह से खराब रहा है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कोहली चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. 

ऐसे में रैना ने भविष्यवाणी की और कहा, "देखिए मुझे लगता है कि कोहली फॉर्म में आएंगे. उन्होंने ICC टूर्नामेंट के नॉक-आउट में रन बनाए हैं, हम ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में उनकी पारी को नहीं भूल सकते. मुझे लगता है कि विराट ICC चैंपियंस ट्रॉफी में तीन शतक बनाएंगे."

बता दें कि किंग कोहली ने अपना आखिरी वनडे  शतक साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जमाया था. बता दें कि कोहली ने अबतक 50 शतक वनडे में लगा चुके हैं. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो इस भारतीय बल्लेबाज ने  चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक कुल 13 मैच खेले हैं और कुल 529 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली के नाम 53 चौके और 8 छक्के शामिल है. 

Advertisement

इस बार  क्या कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने में सफल हो पाएंगे. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाला है. वहीं, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामकुाबला खेला जाएा. इसके बाद 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलने वाली है. भारत ने साल 2002 और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Results में करारी हार के बाद Arvind Kejriwal का क्या होगा?