Dushmantha Chameera, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, 48th Match: आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला बीते कल (29 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां केकेआर की टीम 14 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. पिछले मुकाबले में जरुर दिल्ली की टीम को नजदीकी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के दौरान उनके क्षेत्ररक्षक दुष्मंथा चमीरा ने एक हैरतअंगेज कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया. श्रीलंकाई खिलाड़ी के इस बेहतरीन कैच को देख कमेंट्री बॉक्स में मौजूद सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा भी हैरान नजर आए. रैना ने तो श्रीलंकाई खिलाड़ी के इस बेहतरीन कैच को 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' भी करार दे दिया.
रैना ने कहा, 'सही टाइम पर इन्होंने जंप किया, सही टाइम पर बॉल को जज किया. मुझे तो लगता है कि यह कैच ऑफ द टूर्नामेंट हो गया है.' वहीं आकाश चोपड़ा ने कहा, 'What a catch! ये श्रीलंकन उड़ते हैं भाई. उस दिन कामिंदु मेंडिस उड़ रहे थे. अब ये दुष्मंथा चमीरा की बारी है. दोनों ने लेफ्ट की तरफ फुल डाइव लगाकर कैच पकड़ा है.'
आखिरी ओवर में दिखा दुष्मंथा का यह करिश्माई कैच
दिल्ली की तरफ से केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क लेकर मैदान में आए थे. ओवर की चौथी गेंद पर उनके सामने अनुकूल रॉय स्ट्राइक पर मौजूद थे. कंगारू तेज गेंदबाज ने रॉय के पैरों को निशाना बनाते हुए गेंद को उनके पैड्स की तरफ डाला. जहां केकेआर के बल्लेबाज ने खूबसूरती के साथ गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में उड़ा दिया. मगर यहां तैनात चमीरा ने अपनी बाईं तरफ एक लंबी दौड़ लगाते हुए डाइव लगाकर सबको हैरान कर दिया. जब लोगों की नजरें उठी तो गेंद उनके हाथ में थी. जिसके बाद जश्न का दौरा शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें- Sunil Narine: सुनील नरेन ने रच दिया इतिहास, पूरी दुनिया में यह कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी