सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) लेग बाई, फील्डिंग टीम ने एलबीडबल्यू की अपील की, अम्पायर ने उसे नकार दिया| रिव्यु लिया गया और फैसला उनके हक़ में नहीं गया, अम्पायर्स कॉल के चलते रिव्यु बच गया|

14.5 ओवर (6 रन) छक्का! सामने की तरफ बड़ा शॉट लगाया गया और छह रन बटोर लिए| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|

14.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

14.3 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद पर आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन गति कम कर दी और पैड्स पर जा लगी गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

अगले बल्लेबाज़ शशांक सिंह हैं...

14.2 ओवर (0 रन) आउट!!! स्टंप!! हैदराबाद की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! वानिंदु हसरंगा के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गुगली गेंद को बल्लेबाज़ निकलकर खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई कीपर की ओर गई जहाँ से कार्तिक ने गेंद को पकड़कर सीधे स्टंप्स को लगा दिया| अम्पायर ने ऊँगली उठाई और आउट करार दिया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर खड़े रहकर अपने शॉट को चेक करने लगे| 104/5 हैदराबाद|

14.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

13.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! एक और जीवनदान| 55 रनों पर एक आसान सा मौका गंवा दिया हसरंगा ने यहाँ पर| एक आसान सा कैच था जिसे टपका दिया| इस तरह का कैच अगर आप छोड़ेंगे तो मुकाबला कैसे जीतेंगे| वो भी उस बल्लेबाज़ का जो अकेला खड़ा होकर रन मार रहा है| ऊपर डाली गई गेंद को त्रिपाठी ने कवर्स की दिशा में उठाकर मार दिया जहाँ से एक आसान सा मौका छूट गया| ये काफी महंगा पड़ सकता है टीम को यहाँ पर|

13.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

13.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चौंकाया| गेंद की लाइन को देखते हुए पुल करने गए लेकिन असफल हुए|

13.3 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद| कैच की हलकी सी अपील थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे|

13.2 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा इस बार| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

13.2 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

13.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! इसी के साथ राहुल त्रिपाठी ने इस सीज़न का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई| शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|

टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! 13 के बाद 93/4 है हैदराबाद और अब यहाँ से 42 गेंदों पर 100 रनों की दरकार है| राहुल त्रिपाठी के कन्धों पर अब सारी ज़िम्मेदारी...

12.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 93/4 हैदराबाद|

12.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

12.4 ओवर (0 रन) बढ़िया फील्डिंग विराट द्वारा शॉर्ट कवर्स पर| ऊपर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| कोहली द्वारा बेहतरीन फील्डिंग की वजह से रन नहीं हुआ|

12.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल किया|

12.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

12.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चौथा झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ!! वानिंदु हसरंगा के हाथ आई एक और विकेट| निकोलस पूरन 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की गुगली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बॉल धीमी आई और बल्ला पहले ज़ोर से पूरन ने घुमा दिया जिसके कारण बल्ले के बीच में नहीं आई गेंद| लीडिंग एज लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हवा में गई जहाँ से शाहबाज़ अहमद ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर एक लो कैच पकड़ा| 89/4 हैदराबाद|

11.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

11.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए|

11.4 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद बल्लेबाज़ ने बैठकर स्क्वायर लेग की ओर खेला| एक रन मिला|

11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|

11.2 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल त्रिपाठी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| तेज़ी से गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

11.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया| गैप से सिंगल हासिल किया| 76/3 हैदराबाद|

10.5 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कट लगाने गए लेकिन गति से बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ|

10.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को लेग साइड पर मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|

10.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल पायेगा यहाँ पर| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

10.2 ओवर (4 रन) चौका! मिसफील्ड जोश द्वारा| एक आसान सा सिंगल था जिसे चौके में तब्दील कर दिया| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कट किया था जिसे फील्ड करने गए थे और हाथों के बीच से निकल गई गेंद सीमा रेखा की तरफ|

10.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Uddhav Thackeray दुविधा में! समर्थन या विरोध? | Shiv Sena