पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अंदरूनी किनारा लगने के बाद भी बाल बाल बचे बल्लेबाज़| एक भाग्यशाली चौका फाइन लेग की दिशा से आता हुआ| 5 के बाद 47/1 हैदराबाद|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

हलकी सी बूंदा-बांदी यहाँ पर होती हुई नज़र आ रही है, ग्राउंड स्टाफ़ बाउंड्री के पास कवर्स लेकर तैयार खड़े हैं...

4.4 ओवर (0 रन) एक और बार डायरेक्ट हिट की दरकार थी और समझो कि बल्लेबाज़ का काम तमाम था यहाँ पर| क्रीज़ के काफी बाहर रह गए थे बल्लेबाज़| अगर ये थ्रो लग जता तो पवेलियन की तरफ लौट जाना पड़ता| आगे आकर इस गेंद को धवन ने लेग साइड पर खेला था| रन के लिए काफी आगे निकल आये थे नॉन स्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज़| फील्डर का थ्रो उस ओर आया था लेकिन किस्मत बल्लेबाज़ के साथ थी| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ यहाँ पर|

4.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

4.2 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और तेज़ी से रन भाग लिया|

4.1 ओवर (4 रन) चौका! शानदार फ्लिक शॉट!! मिड विकेट बाउंड्री पर एक बड़ा गैप मिल गया| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अपर कट का इस्तेमाल, थर्ड मैन से सिंगल हासिल हुआ| 38/1 पंजाब|

3.5 ओवर (6 रन) छक्का! ये शॉट इस बल्लेबाज़ की ताक़त है| कड़क पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए गेंद को सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया|

3.4 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील हुई थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक रन भाग लिया| समझ ही नहीं आया कि गेंदबाजी टीम ने किस बात की अपील की थी यहाँ पर| ओह अच्छा!! ये गेंद पिचिंग लेग थी और साथ में अंदरूनी किनारा भी लगा हुआ था पैड्स से लगने के पहले और तब कवर्स की तरफ गई थी गेंद|

3.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर शिखर धवन ने मिड ओं की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

3.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

3.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| एक रन ही मिल सका|

शाहरुख खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! फ़ज़ल हक़ ने 23 रनों पर बेयरस्टो का काम तमाम कर दिया| तेज़ गति की गेंद से पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| लेंथ गेंद थी, विकेट लाइन पर डाली हुई| पुल लगाने गए उसे लेकिन गेंद की लाइन से चकमा खाए| बॉल बल्लेबाज़ को बीट करते हुए सीधा जाकर मिडिल स्टम्प्स को जा लगी और बूम| फज़ल हक ने इस विकेट का शानदार अंदाज़ में जश्न मनाया| 28/1 पंजाब, लक्ष्य से 130 रन दूर|

2.5 ओवर (3 रन) तिग्गी!! ऑफ़ साइड पर गेंद को पुश किया और कवर्स की तरफ गैप में गई गेंद| फील्डर बॉल के पीछे भागे और स्लाइड करते हुए उसे रोका| लेकिन इसी बीच तीन रन मिल गए|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी मिलता हुआ| इस बार रूम बनाकर पॉइंट की दिशा में खेला गेंद को एक रन के लिए|

2.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर कट किया धवन ने पॉइंट की तरफ और फील्डर के आगे से एक रन चुरा लिया|

2.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर उष किया| एक रन मिल गया| 2 ओवर के बाद 22 बिना किसी नुकसान के पंजाब|

1.5 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! 21 रन पर बेयरस्टो को मिला जीवनदान| उमरान मलिक के हाथों से एक आसान सा कैच छूट गया| किस्मत ने बल्लेबाज़ का साथ दिया| ये कैच हैदराबाद को काफी महंगा पड़ सकता है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को सामने की तरफ मारने गए| बल्ले से लगने के बाद मिस टाइम हुआ शॉट और वहीँ पर हवा में खिल गई गेंद| फील्डर उसके नीचे तो आये लेकिन कैच को टपका बैठे|

1.4 ओवर (4 रन) चौका! लगातार लेग साइड शॉट लगाने को देख रहे हैं जॉनी!! इस गेंद पर ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| आक्रामक रुख अपनाते हुए बेयरस्टो|

1.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

1.2 ओवर (4 रन) चौका! बल्ला चलाया और बाउंड्री हासिल की| पैरों की गेंद पर करारा शॉट स्क्वायर लेग के ऊपर से खेल दिया चार रनों के लिए|

1.1 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन चूक गए फील्डर| बाल-बाल बचे गब्बर नॉन स्ट्राइकर एंड पर| अगर ये थ्रो लग जाता तो क्रीज़ के काफी बाहर रह जाते धवन| विकेट लाइन की गेंद को हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेलते हुए रन भाग खड़े हुए थे| फील्डर ने तेज़ी से गेंद को पिक करते हुए थ्रो कर दिया था जो विकटों के पास से निकल गया|

दूसरे छोर से कौन आएगा गेंद लेकर? सुंदर को सौंपी गई गेंद...

0.6 ओवर (4 रन) तीसरा चौका इस ओवर से आता हुआ| जॉनी ऑन फायर| नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 12/0 पंजाब|

0.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

0.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

0.3 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! ये शॉर्ट-आर्म जैब लगाया और गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| इस बल्लेबाज़ का ये पसंदीदा शॉट है| लगता है काफी जल्दी में हैं बल्लेबाज़|

0.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| सामने की तरफ शॉट लगाने गए थे लेकिन एज लग गया|

0.1 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ जॉनी ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

Featured Video Of The Day
Jamnagar Plane Crash: जामनगर में Fighter Plane Crash, दूर-दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े | NDTV India