SRH vs MI Highlights, IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Highlights, IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SRH vs MI LIVE Highlights, IPL 2025: मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

SRH vs MI Highlights; IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद से मिले 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब हुई थी, लेकिन फिर रोहित शर्मा ने एक छोर संभाला और टीम की जीत का आधार तय किया. रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी  खेली. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 40 रन बनाए. (SCOREBOARD)

आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए हैं और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद की शुरुआत इस मैच में खराब रही थी और उसने 35 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद हेनरिक क्लासेन ने एक छोर संभाले रखा और 71 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

क्लासेन ने 44 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों के दम पर 71 रन बनाए जबकि अभिनव मनोहर ने 43 रनों की पारी खेली. हैदराबाद के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला किया है. इस मुकाबले में पहलगाम हमला में जान गंवाने वाले लोगों को श्रर्द्धांजली दी गई.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर

IPL 2025 Highlights: SRH vs MI, Straight from Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad 



Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SSC Exam पर क्या है छात्रों का दर्द, समझे Neetu Ma'am से | SSC Protest