लेकिन एक छोर से कप्तान केएल राहुल (68) ने बड़े-बड़े हिट लगाना शुरू कर दिया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया| वहीँ दूसरे छोर से दीपक हुडा (51) ने अपने कप्तान का पूरा साथ दिया और संभाला खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 87 रनों की अर्धशाकीय साझेदारी किया और टीम को मुशकिलों से बाहर निकालकर 110 रनों के पार ले गए| इसी बीच दीपक हुडा अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद कैच आउट हो गए| जिसके बाद राहुल भी अपना अर्धशतक लगाकर अपना अहम विकेट गँवा बैठे| अंत में आयुष बदोनी (19) के साथ मिलकर जेसन होल्डर (8) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी किया और टीम के स्कोर को 169 रनों तक पहुँचाया|
कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!! साथ ही टीम को जब ज़रुरत थी तो सुपरमैन बनकर आए हुडा जी!!! हुडा और राहुल के बीच हुए 87 रनों की अहम साझेदारी के दम पर लखनऊ की टीम ने हैदराबाद के सामने 170 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!! टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई लखनऊ की टीम ने शुरुआत में ख़राब खेल दिखाया और 27 रनों के स्कोर पर ही अपने तीन टॉप ऑडर बल्लेबाजों को गँवा दिया|
19.6 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!!! निकोलस पूरन और रोमारियो शेफर्ड की जोड़ी ने मिलकर एक रन भी रोका और एक विकेट भी हासिल की| बाई के रूप एमिन रन भागना चाहते थे बल्लेबाज़, कीपर पूरन ने गेंद गेंदबाज़ की तरफ थ्रो किया जिन्होंने थ्रो करते हुए बेल्स उड़ाई, बल्लेबाज़ क्रीज़ से शॉर्ट रह गए और आउट करार दिए गए| इसी के साथ लखनऊ की पारी का हुआ अंत, बोर्ड पर लगाए 169 रन यानी अब हैदराबाद के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
19.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
19.4 ओवर (6 रन) छक्का! स्लोवर बॉल को परख लिया, सामने की तरफ ताक़तवर शॉट लगाया| कनेक्शन बढ़िया, लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद छह रनों के लिए|
19.3 ओवर (1 रन) इस गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|
19.3 ओवर (3 रन) तीन रन मिल गया यहाँ पर!! एक वाइड का रन आया और फिर कीपर पूरन से हुई चूक, उनके पैरों के बीच से निकल गई गेंद जहाँ से दो और अतिरिक्त रन आ गए| इस तरह की फील्डिंग वो भी इस समय आपको नुक्सान दे सकता है|
19.2 ओवर (4 रन) कड़ाकेदार चौका!!! तेज़ तर्रार शॉट!!! कवर्स फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|
19.1 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया लेकिन दो रन मिल गए|
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक बढ़िया ओवर की समाप्ति, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
18.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
जेसन होल्डर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
18.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! टी नटराजन| एक और झटका लखनऊ को लगता हुआ| बेहतरीन यॉर्कर गेंद जिसे लेग साइड पर मारने गए| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और बॉल लेग स्टम्प को हिट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री की तरफ निकल गई, ऐसा लगा कि चौका हो गया, लेकिन कीपर ने बताया कि बेल्स निकल गई है लेग स्टम्प के ऊपर वाली इस वजह से आउट करार दिया गया| इस विकेट के गिरने से कुछ अधिक रन रुकने की संभावना है| 150/6 लखनऊ|
18.3 ओवर (4 रन) चौका! ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|
18.2 ओवर (2 रन) लो फुलटॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|
क्रुणाल पांड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
18.1 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया!! राहुल तो गए ही गए और साथ में रिव्यु भी ले गए| उनका रिव्यु लेना बनता भी था यहाँ पर| नटराजन ने एक फिर से आते ही काम कर दिया| राहुल को 68 रनों पर पवेलियन भेजते हुए लखनऊ को बड़ा झटका दिया| ओवर द विकेट से आये और कोण बदला| अंदर की तरफ लाइ गेंद| ज्यादा उछाल नहीं मिला, स्लॉग करने गए थे लेकिन गेंद की उछाल से चकमा खा गए| बल्ला कहीं गेंद कहीं!! फ्रंट पैड्स पर जा लगी गेंद जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने उसे आउट दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया जो बर्बाद हो गया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद सीधा जाकर मिडिल स्टम्प्स से टकरा रही थी| 144/5 लखनऊ|
17.6 ओवर (1 रन) बढ़िया ओवर भुवि द्वारा, महज़ 7 ही रन दिए| एक के बाद एक जड़ तल्ली में डाली गई गेंद जिसका बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं था| 144/4 लखनऊ|
17.5 ओवर (1 रन) एक और बढ़िया गेंद, खोदकर सामने की तरफ मारा, एक ही रन मिल सका|
17.4 ओवर (1 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जोड़ लिया|
17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
17.2 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! आज जहाँ जहाँ समद जा रहे वहीँ वहीँ गेंद भी जा रही| ये एक बेहतरीन कोशिश थी लेकिन अंत में कैच को टपका दिया| हाथों से निकल गई गेंद| कवर्स की तरफ हवा में उठाकर खेला गया था, फील्डर ने बाएँ ओर भागते हुए एक भरसक प्रयास किया लेकिन कैच को रोक नहीं पाए|
17.1 ओवर (2 रन) लो फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|
16.6 ओवर (4 रन) चौका! एक भरसक प्रयास समद द्वारा लेकिन डाईव लगाने के बाद भी चौका नहीं बचा सके| इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया| 137/4 लखनऊ|
16.5 ओवर (1 रन) अच्छी वापसी गेंदबाज़ द्वारा| पहली दो गेंदों पर बाउंड्री खाने के बाद रन गति पर रोक लगा दिया गई| इस गेंद पर भी मिड विकेट से सिंगल ही आया है|
16.4 ओवर (1 रन) बड़े शॉट का प्रयास, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गया शॉट लेकिन एक ही रन मिल पायेगा|
16.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से बड़े शॉट का प्रयास लेकिन संपर्क सही नहीं हो सका, एक ही रन मिल पायेगा|
16.2 ओवर (6 रन) छक्का! ये लीजिये अब राहुल ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है| अब गेंदबाजों को उनसे बचना होगा| पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई|
16.1 ओवर (4 रन) चौका! पटकी हुई गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में पुल करते हुए चौका बटोर लिया|
15.6 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| 120/4 लखनऊ|
15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
15.4 ओवर (4 रन) चौका! शानदार| एक बेहतरीन स्क्वायर ड्राइव खेला गया और नतीजा बाउंड्री के रूप में आया| फील्डर समद का एक भरसक प्रयास था लेकिन जब गेंद को रोकने गए उसी समय वो खुद सीमा रेखा से टकरा गए थे|
15.3 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ राहुल का 28वां अर्धशतक पूरा हुआ| कमाल की बल्लेबाज़ी अपनी टीम के लिए खेलते हुए| एक कप्तानी पारी और अब टीम के लिए इस स्कोर को काफी आगे बढ़ाने की जरूरत| इस गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
15.2 ओवर (1 रन) सिंगल पहली ही गेंद पर हासिल किया| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| एक रन बटोरा|
आयुष बदोनी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
15.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट राहुल त्रिपाठी बोल्ड रोमारियो शेफर्ड| 87 रनों की बेहतरीन साझेदारी का हुआ अंत| 51 रन बनाकर हूडा लौटे पवेलियन, शेफर्ड ने आते ही विकेट निकालकर अपनी टीम को दी| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद जिसे पुल कर दिया| बल्ले पर तो ठीक तरह से आई बॉल लेकिन कम गति के कारण दूरी नहीं तय कर पाए बल्लेबाज़| हवा में गई गेंद लेकिन मिड विकेट फील्डर ने सीमा रेखा के काफी आगे अआते हुए गेंद को लपक लिया| खुद से निराश होकर पवेलियन जाते दिखे हूडा| 114/4 लखनऊ|
वहीँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने आई हैदराबाद की टीम ने शुरुआत तो शानदार अंदाज़ में किया लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों से काफी बाउंड्री खा गए जिसके कारण लखनऊ की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच गई| इसी बीच केन विलियमसन ने कुछ 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने 2-2 विकेट सबसे निकालकर दिया| अब देखना होगा कि हैदराबाद की टीम किस सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आते हैं और क्या लक्ष्य को हासिल करते हुए इंडियन टी20 लीग में पहली जीत क्या हासिल कर पती हैं?