SRH vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है. हैदराबाद से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली. पूरन ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 6 चौके लगाए. पूरन के अलावा मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 52 रन बनाए. लखनऊ ने 23 गेंद पहले जीत दर्ज की. यह लखनऊ की सीजन की पहली जीत है. (SRH vs LSG Scorecard)
इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया है. कहीं तो बात थी कि क्या हैदराबाद इस मैच में 300 पार का स्कोर करेगी, लेकिन हैदराबाद 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 47 रनों की पारी खेली. जबकि अनिकेत वर्मा ने 36 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 32 रनों की पारी खेली. लखनऊ के लिए शाार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 34 रन देते हुए 4 विकेट झटके.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव