SRH vs KKR, IPL 2025 Highlights: कोलकाता को 110 रनों से हराकर हैदराबाद ने जीत से किया सीजन का अंत

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025 Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से हराकर जीत के साथ सीजन का अंत किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SRH vs KKR, IPL 2025 Highlights: हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा

SRH vs KKR Highlights: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से हराकर जीत के साथ अपने सीजन का अंत किया है. यह आईपीएल इतिहास में हैदराबाद की दूसरी सबसे बड़ी जीत है जबकि कोलकाता की सबसे बड़ी हार है. इस मुकाबले के साथ ही दोनों ही टीमों का आईपीएल 2025 का सफर समाप्त हुआ. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता 168 रन ही बना पाई. हैदराबाद की जीत के हीरो हेनरिक क्लासेन रहे, जिन्होंने नाबाद 105 रनों की पारी खेली.. (Scorecard)

इससे पहले, हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए क्लासेन ने सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़ा. यह आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक है. क्लासेन ने 39 गेंदों में सात चौके और 9 छक्कों के दम पर नाबाद 105 रनों की पारी खेली. 

हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई थी. अभिषेक 16 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्लासेन और हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी, जिसके चलते एसआरएस ने 11 ओवर में ही 150 का स्कोर पार किया. हेड 40 गेंदों में छह चौके और छह छक्कों के दम पर 76 रन बनाकर आउट हुए. हेड का विकेट गिरने के बाद हैदराबाद के रन रेट थोड़ा स्लो हुआ. आखिरी में अनिकेत ने 6 गेंद में 12 रन बनाए, जिसके चलते हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए.

Advertisement

इस इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा

Advertisement

IPL 2025 LIVE Updates: SRH vs KKR LIVE Score, Straight from Arun Jaitley Stadium, Delhi



Featured Video Of The Day
Indian Economy: America, China और Germany के बाद भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था | PM Modi
Topics mentioned in this article