कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 15 mins

9.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

9.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

9.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर हवा में खेला, गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

9.3 ओवर (6 रन) छक्का!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई!! फुल लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसके पीछे बल्ला लाए, और गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खेला, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला छा रन|

9.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ राहुल ने खेलकर सिंगल लिया|

9.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

8.6 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

8.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

8.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर राहुल ने गेंद को खेला, रन का मौका नहीं बन सका|

8.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को कवर्स की तरफ खेला, एक रन हुआ|

8.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|

टाइम आउट का समय!! शाई मिनट का ब्रेक!! लेकिन इस ब्रेक से पहले राहुल त्रिपाठी ने खलबली सी मचाकर रख दी| वाह जी वाह!! क्या गजब के शॉट्स लगाए हैं एक के बाद एक| अब 72 गेंदों पर 99 रनों की दरकार है...

7.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला, रन नहीं मिल सका| 8 ओवर के बाद 77/2 हैदराबाद, जीत के लिए 72 गेंदों पर 99 रन चाहिए|

7.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

7.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव!! एक और छक्का यहाँ पर राहुल के बल्ले से आता हुआ!! हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स|

7.3 ओवर (6 रन) छक्का!! राहुल त्रिपाठी के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, आगे आकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाए, और गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में खेला, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला छा रन|

7.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

7.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

6.6 ओवर (6 रन) छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

6.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला, एक रन हो गया|

6.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और थर्ड मैन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

6.3 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| इसी के साथ हैदराबाद की टीम का 50 रन पूरा हुआ|

6.2 ओवर (0 रन) कवर्स की तरफ गेंद को खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|

6.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिला

इसी बीच पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 46/2 हैदराबाद, लक्ष्य से अभी भी 130 रन दूर| एक सधी हुई टिपिकल शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर बल्लेबाज़ी टीम द्वारा लेकिन इसी बीच दो बहुमूल्य विकेट भी गंवाया| देखने में लग रहा है कि एक बिलकुल टाईट होने वाला है| हैदराबाद को अब अपने मध्यक्रम पर आश्रित रहना होगा जबकि राहुल के ऊपर अब एक बड़ी ज़िम्मेदारी होगी|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

5.5 ओवर (6 रन) छक्का! कड़क पुल शॉट त्रिपाठी द्वारा| जैसे ही पटकी हुई गेंद देखी उसपर जमकर बरसे और शरीर के साथ लेकर घूम गए, शॉट लगाते हुए छक्का बटोरा|

5.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस गेंद को बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच कर दिया और गैप से एक रन हासिल किया|

5.3 ओवर (0 रन) बाउंसर से किया है स्वागत, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को देखते हुए डक कर दिया| कोई रन नही हुआ|

एडेन मार्करम अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे...

5.2 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले डाउन!!! हैदराबाद को लगा दूसरा बड़ा झटका!!! आंद्रे रसेल के हाथ लगी पहली विकेट| केन विलियमसन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फिर से पुल शॉट लगाने गए केन| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे स्टंप्स को जा लगी| श्रेयस अय्यर ने जिस काम के लिए आंद्रे रसेल को गेंद थमाई थी वो पूरा करते हुए रसेल यहाँ पर| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| 39/2 हैदराबाद|

5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Sri Lanka Elections: चुनाव के लिए वोटिंग जारी, राष्ट्रपति के रेस में कौन आगे, जानें समीकरण