सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर ऋतुराज गायकवाड ने खेलकर तेज़ी से एक रन हासिल किया|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए ऋतुराज गायकवाड| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

4.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेला| रन नहीं आ सका|

4.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

4.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद पर डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मन की ओर गई| बल्लेबाजों ने एक रन तेज़ी से पूरा किया|

4.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.6 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, रन नहीं आ सका|

3.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

3.4 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग मिड विकेट की ओर देखने को मिली!! पुल शॉट बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर ने गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| बल्लेबाजों ने इसी बीच तीन रन भागकर पूरा कर लिया|

3.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

3.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

2.6 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल हासिल किया|

2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधा सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

2.4 ओवर (2 रन) लेग बाई के रूप में आया रन!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, दो रन मिला|

2.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

2.2 ओवर (1 रन) टैप एंड रन!! हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर खेला और तेज़ी से रन भाग लिया|

2.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

1.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

1.4 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

1.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| गायकवाड ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला| बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई| मिला सिक्स|

1.2 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका बन गया था यहाँ पर लेकिन कवर्स फील्डर से हुई मिसफील्ड| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| आगे डाली गई गेंद पर गायकवाड ने कवर्स की ओर पुश किया| सामने से बल्लेबाज़ रन लेने भागे| फील्डर से हुई मिसफील्ड| गायकवाड ने अपने साथी खिलाड़ी को वापिस भेजा| रन नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|

0.6 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

0.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

0.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| रन नहीं मिल सका|

0.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

0.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना

टॉस पर बात करते हुए एमएस धोनी ने कहा कि जी हाँ आप बिलकुल मुझे इस पीली जर्सी में देखेंगे चाहे ये वाली जर्सी हो या कोई दूसरी| फिलहाल यहाँ पर यानी टॉस पर वापसी करते हुए अच्छा लग रहा है| हमने पिछले कुछ मुकाबलों में कैच काफी टपकाए हैं जिसे हमें सुधारना होगा| जाते-जाते धोनी ने कहा कि आज हमने दो बदलाव किये हैं|  

टॉस जीतकर केन विलियमसन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे| आगे बताया कि परिस्थिति गेंदबाजी के लिए बेहतर है इसलिए हम उसका फायदा उठाना चाहेंगे| ये भी कहा कि हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस - हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

चेन्नई विद एमएस धोनी!!! जी हाँ दोस्तों काफी दिनों बाद हम और आप ये सुन रहे हैं| बिलकुल सुनकर काफी ख़ुशी हो रही है कि धोनी एक बार फिर से चेन्नई की कमान संभाल रहे हैं| केन विलियमसन एंड आर्मी के लिए ये मुकाबला अब और भी अहम हो गया है क्योंकि फील्ड पर कप्तान धोनी होंगे और उनके फैसले पूरी तरह से चलेंगे| कप्तानी बदला है तो क्या चेन्नई की किस्मत भी यहाँ से बदलेगी और येलो आर्मी वापसी करते हुए नज़र आएगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा| हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका सन्डे के डबल हेडर के शाम वाले मुकाबले में हमारे साथ जहाँ येलो कम्पनी चेन्नई के सामने होंगी ऑरेंज आर्मी हैदराबाद| धोनी जिस तरह से गेम को चलाते हैं ये हम सब जानते हैं| पूर्व कप्तान रवीन्द्र जडेजा के कन्धों से अब कप्तानी का भार उतर गया है तो क्या अब उनके गेम में पहला वाला निखार आएगा, शायद हाँ| हैदराबाद की टीम अपनी लय में नज़र आ रही है और जिस तरह से वो रन चेज़ को अंजाम देते जा रहे हैं उससे धोनी पूरी तरह से अवगत होंगे इसलिए टॉस आज एक अहम भूमिका निभा सकता है| दूसरी ओर उमरान मलिक नामक हथियार से भी धोनी की टीम को बचकर रहना होगा| तो बस अबसे कुछ ही देर में शुरू होगा वो महामुकाबला|

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: वक्फ के नाम पर देश में क्या-क्या हुआ? शाह ने खोली पुरानी फाइल