IND vs PAK: "पाकिस्तान भी...", भारत-पाक मैच से पहले सुनील गावस्कर के बयान ने मचाई खलबली

Sunil Gavaskar Big Statement on IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Gavaskar react on IND vs PAK Match in Champions Trophy 2025:

Sunil Gavaskar on IND vs PAKभारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को यानी आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस अहम मुकाबले ने पहले ही काफी दिलचस्पी पैदा कर दी है, लगभग सभी क्रिकेट विशेषज्ञों ने भारत को इस खिताब का प्रबल दावेदार बताया है. हालांकि, पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने प्रारूप की प्रकृति को देखते हुए  इस मैच में भारत को जीत का दावेदार नहीं माना है. भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश पर 6 विकेट से जीत के साथ की, जबकि न्यूजीलैंड ने मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम को 60 रनों से हराया.

वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करके अपनी राय दी है, गावस्कर ने कहा, "भारत के पास हर तरह की ताकत है, इसलिए वे पसंदीदा हैं. न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान पर भारत से ज़्यादा दबाव होगा. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें पाकिस्तान ने भारत पर बढ़त बनाई है और वे इस रिकॉर्ड को आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं." गावस्कर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "पाकिस्तान की समस्या है उसकी अस्थिर बल्लेबाजी लाइनअप है. भारत इस मैच में पसंदीदा टीम के तौर पर उतरेगा, लेकिन उसे दबाव में रहने वाले मेजबानों से सावधान रहना चाहिए." 

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "पाकिस्तान जानता है कि अगर वे भारत से हार जाते हैं तो वे सब कुछ खो देंगे, भले ही वे टूर्नामेंट न जीत पाएं. पाकिस्तान की समस्या अस्थिर बल्लेबाजी लाइनअप है और उनके पास कोई ऐसा फिनिशर नहीं है जो आखिरी पावर-प्ले में खेल को बदल सके.  उनकी गेंदबाजी लाइनअप, जो मुख्य रूप से गति पर निर्भर करती है, शायद पिच को पसंद न करे.  दुबई की पिच ILT20 और साल की शुरुआत में खेले गए कुछ मैचों के बाद थकी हुई लग रही है. भारत के पास तीन टॉप स्पिनर हैं और बांग्लादेश पर जीत के बाद उन्हें पहले से ही गेंदबाजी करने का अनुभव है.  शुभमन गिल ने पिछले मैच में शतक जमाया है. रोहित शर्मा  फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

गावस्कर ने कहा, " भारतीय बल्लेबाजी स्थिर लग रही है. भारत को जो करना होगा वह है अपने रास्ते में आने वाले कैच को पकड़ना.  हाल के दिनों में भारतीय टीम ने फील्डिंग अच्छी की है, इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ गंवाए गए मौके एक अपवाद हो सकते हैं. गंवाए गए मौकों ने दो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को 150 से अधिक रन की साझेदारी करने का मौका दिया, लेकिन चूंकि वे एकजुट होने से पहले ही अपनी आधी टीम खो चुके थे, इसलिए वे खुलकर नहीं खेल पाए और तेजी से रन नहीं बना पाए. वैसे, गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports
Topics mentioned in this article