- ओवल टेस्ट में कुलदीप यादव को टीम में शामिल न किए जाने पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हैरानी जताई है.
- गावस्कर ने कहा कि कुलदीप यादव गेंदबाजी में वैराइटी ला सकते थे लेकिन पिच उनकी मदद नहीं कर रही होगी.
- यशस्वी जायसवाल ने ओवल की पहली पारी में केवल दो रन बनाए और उनके आत्मविश्वास पर सवाल उठाए गए हैं.
Sunil Gavaskar Reaction on Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में महाभारत छिड़ चुकी है. ओवल टेस्ट पर टीम इंडिया के प्लेइंग XI को लेकर तमाम अटकलबाज़ियों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने हैरानी जताई. गावस्कर कहते हैं, “इन हालात में कुलदीप यादव (गेंदबाज़ी में) वेराइटी ला सकते थे. वो हवा में वैरायटी ला सकते थे. ये ज़रूर है कि ये पिच शायद उन्हें उतनी मदद नहीं करती.”
‘कुलदीप का बाहर रहना हैरान करने वाला पर टीम के फैसले के साथ'
हालांकि, गावस्कर ने ये कहा कि प्लेइंग XI को लेकर वो टीम इंडिया के फ़ैसले के साथ है. उन्होंने कहा कि टीम ने हालात का आकलन कर एक फ़ैसला लिया है और मैच भी उन्हें ही खेलना है. ग़ौर करने वाली बात है कि 30 साल के बांये हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को पांचों टेस्ट में मैदान पर उतरने का मौक़ा ही नहीं मिल पाया. एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि ओवल की पिच पर ग्रीन टॉप है. ऐसे में शायद इस टेस्ट में उनकी जगह नहीं बनती थी. लेकिन इस सीरीज़ में कुलदीप जैसे एक स्पेशलिस्ट स्पिनर की कमी ज़रूर खली.
‘आत्मविश्वास की कमी'
ओवल में एक बार फिर ओपनर यशस्वी जायसवाल टीम को सॉलिड स्टार्ट नहीं दे सके. ओवल की पहली पारी में वो सिर्फ़ 2 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर LBW आउट हो गए. पहले दिन, पहले सेशन के ब्रेक पर SONY Sports Network से बात करते हुए सनी जी ने कहा, “यशस्वी के कॉन्फिडेंस में शायद कहीं कमी दिख रही है.”
9 पारी, 1 शतक, 2 अर्द्धशतक
यशस्वी ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया तो बर्मिंघम और मैनचेस्टर में अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं. यशस्वी ने इंग्लैंड दौरे पर 9 पारियों में अबतक 101, 4, 87, 28, 13, 0, 58, 0 और 2 यानी 32.55 के औसत से कुल 293 रन बनाए हैं. लीड्स में शतक लगाने के बाद यशस्वी ने अपने (शायद) ‘कॉन्फिडेंस' की कमी की वजह से कई कैच भी छोड़े और सवालों के घेरे में आ गए.
अच्छा खिलाड़ी, पर फुटवर्क?
गावस्कर ने यशस्वी के फुटवर्क पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “यशस्वी शायद फ्रंटफुट पर उतना फॉर्वर्ड नहीं हो रहे जितना उन्हें होना चाहिए.” और इसलिए वो अपनी पारियां बड़ी नहीं कर पा रहे. लेकिन गावस्कर ने ये भी कहा कि यशस्वी एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: WCL 2025: भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच रद्द, आयोजकों की तरफ से आया अपडेट, फाइनल में पहुंची ये टीम
यह भी पढ़ें: "हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी..." आखिरी टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने कही बड़ी बात