IND vs AUS: "मैं चौंक गया...", अश्विन-जडेजा के प्लेइंग XI में शामिल न किए जाने पर ठनका सुनील गावस्कर का माथा, गंभीर पर हुए आग बबूला

Sunil Gavaskar on Gautam Gambhir: सुनील गावस्कर ने भारतीय इलेवन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Gavaskar on India Playing 11

Sunil Gavaskar on India Playing 11 : पर्थ टेस्ट मैच में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि भारतीय इलेवन से अश्विन और जडेजा को शामिल नहीं किया गया है.टीम में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा  को डेब्यू करने करने का मौका मिला तो वहीं, देवदत्त पडिक्कल को भी शामिल किया गया है. लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को देखकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भड़क गए हैं. गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए हैरानी जताई है. खासकर अश्विन और जडेजा को शामिल न करने पर रिएक्ट किया है और अपनी राय दी है. (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाइव स्कोर)

गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा, "अश्विन और जडेजा के न खेलने से वाकई हैरानी हुई, उन्होंने टेस्ट मैचों में मिलकर 900 विकेट लिए हैं.  वे ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो सिर्फ़ भारतीय या उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खेल सकते हैं. वे बहुत चतुर गेंदबाज हैं, वे बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं.  भले ही वे आपको विकेट न दिला पाएं, लेकिन वे जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं, उसकी चतुराई के कारण वे रन बनाने की गति को धीमा कर सकते हैं."

गावस्कर ने अपनी राय देते हुए आगे कहा, "मुझे लगता था कि इन ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर बड़ी बाउंड्री हैं, इसलिए मुझे लगा कि आप उन दोनों को ही चुनेंगे.  लेकिन यह एक नया प्रबंधन है, नई सोच है.. उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी को चुना है, जो एक होनहार क्रिकेटर हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है.. लेकिन क्या वे टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं?"

Advertisement

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने यह भी कहा कि "उन्हें लगता है कि नीतीश कुमार रेड्डी का चयन "उम्मीद" के आधार पर किया गया है. उन्होंने बहुत ज़्यादा प्रथम श्रेणी के खेल नहीं खेले हैं और इसलिए मुझे लगता है कि नीतीश का चयन उम्मीद के आधार पर किया गया है, कम नहीं.  सभी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की तरह, मुझे भी उम्मीद है कि यह प्रयोग सफल होगा,"

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी (डेब्यू), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा (डेब्यू), जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया | NDTV India