भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर कप्तान को लेकर अपनी राय दी है. स्पोर्ट्स टूडे के साथ बात करतें हुए पूर्व कप्तान ने दो नाम ऐसे बताए हैं जो आगे चलकर भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं. गावस्कर ने पहला नाम शुभमन गिल का लिया तो वहीं दूसरा नाम अक्षर पटेल (Shubman Gill or Axar Patel) का लिया. गावस्कर ने अपनी बात रखते हुए कहा, "पहला नाम यकीनन गिल हैं, हालांकि उन्होंने कभी कप्तानी नहीं की है लेकिन उनके पास अंडर 19 टीम की उपकप्तानी करने का अनुभव हैं. मुझे लगता है कि गिल भारत के लिए आगे चलकर कप्तानी कर सकते हैं. वहीं, अक्षर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपकप्तानी की है. उसके पास अनुभव है. मेरे नजर में ये दो खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं. "
इसके अलावा सुनील गावस्कर ने ईशान किशन को लेकर भी कहा, "उन्होंने कहा कि इन दो खिलाड़ियों के अलावा मैं ईशान की ओर देखता हूं, लेकिन ईशान को पहले अपनी जगह प्लेइंग इलेवन में लगातार बनाकर रखनी होगी. उसके अंदर भी काबिलियत है."
गावस्कर ने इसके अलावा यशस्वी जायसवाल के वनडे टीम में न चुने जाने को लेकर हैरानी जताई और कहा कि जायसवाल ने जिस तरह से आईपीएल में परफॉर्मेंस किया था, उन्हें वनडे टीम में भी होना चाहिए था. गवास्कर को यकीन है कि आगे चलकर उन्हें छोटे फॉर्मेट में भी मौका मिलेगा. इसके अलावा पूर्व दिग्गज इस बात से खुश है कि संजू सैमसन को वनडे टीम में शामिल किया गया है.
बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. 12 जुलाई को टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
टेस्ट टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
वनडे टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
--- ये भी पढ़ें ---
* विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, हार के बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का टूटा दिल, Video
* ZIM vs WI: रजा इतिहास रचने की कगार पर, जिंबाब्वे के सबसे बड़े "सिकंदर" बनने को तैयार