'बेवकूफी, बेवकूफी, बेवकूफी', ऋषभ पंत पर भड़के सुनील गावस्कर, ड्रेसिंग रूम से हटाने की कह दी बात

Sunil Gavaskar Reaction On Rishabh Pant Bizarre Dismissal: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत जिस तरीके से आउट हुए हैं. सुनील गावस्कर से बेवकूफी भरा शॉट करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant

Sunil Gavaskar Reaction On Rishabh Pant Bizarre Dismissal: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जिस तरह से ऋषभ पंत आउट हुए हैं. टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी जमकर आलोचना की है. यही नहीं उन्होंने उनके चुने गए शॉट को 'बेवकूफी भरा' करार दिया है. मैच के दौरान वह विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के खिलाफ स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में नाथन लियोन के हाथों शॉर्ट फाइन लेग पर लपके गए. पंत के इसी गैर जिम्मेदाराना शॉट की गावस्कर ने आलोचना की है. उन्होंने एबीसी रेडियो पर बातचीत के दौरान कहा, 'बेवकूफी, बेवकूफी, बेवकूफी. दिन की शुरुआत उन्होंने नियंत्रण में रहते हुए की थी. वह संयमित भी नजर आ रहे थे. उन्होंने जब आक्रामक रुख अपनाया तब भी किसी दिक्कत में नजर नहीं आए . कमिंस के खिलाफ उन्होंने डाउन द ट्रैक आकर खूबसूरत शॉट भी खेला. लेंथ गेंद पर चौका जड़ा और पूल शॉट भी अच्छी तरह से खेला. मैच के दौरान जरुर बल्ले का कुछ किनारा लगा, लेकिन उन्होंने तबतक उन्होंने कुछ उल्टा-पुल्टा शॉट नहीं खेला.'

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'दो फील्डर लगे हुए हैं. फिर भी आप ऐसा करने जा रहे हैं. पिछला शॉट मिस हुआ था. देखिए आप कहां आउट हुए हैं. ये तो आपका विकेट फेंकना हुआ. यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है. मुझे क्षमा कीजिए. यह आपका नैसर्गिक खेल नहीं है. या तो बेवकूफी भरा शॉट है, जो टीम को निराश करता है. अपनी स्थिति को समझना होगा. उन्हें ड्रेसिंग रूम (भारत) में नहीं आना चाहिए, बल्कि किसी और ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.'

28 रन बनाने में कामयाब रहे पंत 

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में पंत से लोगों को काफी उम्मीदें थी. वहां पहली पारी में एक अच्छी शुरुआत करने में भी कामयाब रहे, लेकिन स्कॉट बोलैंड के खिलाफ कुछ अलग करने के प्रयास में कैच आउट हुए. आउट होने से पूर्व उन्होंने अपनी टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 37 गेंदों का सामना किया. इस बीच 75.68 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके निकले. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: 534 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज के सिर के ऊपर से नीतीश कुमार रेड्डी ने जड़ा करिश्माई छक्का


 

Featured Video Of The Day
Leh Ladakh Violence: लद्दाख में हिंसा, Pakistan कनेक्शन? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article