'केवल रिचर्ड्स ही ऐसा...", सुनील गावस्कर ने भारत के इस दिग्गज को बताया विश्व क्रिकेट का दूसरा विवियन रिचर्ड्स

Sunil Gavaskar on Rohit Sharma: भारत के महान कप्तान सुनील गावस्कर ने उस भारतीय बल्लेबाज को लेकर बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा विवियन रिचर्ड्स मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunil Gavaskar Big Statement on Rohit Sharma

Sunil Gavaskar on Rohit Sharma and Viv Richards : भारत के महान कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskarने उस भारतीय दिग्गज बल्लेबाज को लेकर बात की है जिसे वो वर्तमान क्रिकेट का विवियन रिचर्ड्स मानते हैं. मीड डे में लिखे अपने लेख में महान गावस्कर ने विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards vs Rohit Sharma) की तुलना भारत के दिग्गज रोहित शर्मा से की है. रोहित के द्वारा लगाए जाने वाले पुल शॉट की तुलना गावस्कर ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स से की है. हाल ही में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में गावस्कर ने रोहित को लेकर अपनी राय अपने कॉलम में लिखा है. 

पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित की तारीफ की और उनको विश्व क्रिकेट का दूसरा विवियन रिचर्ड्स बताया है. गावस्कर ने लिखा, " जिस क्रिकेट को देखने का सौभाग्य मुझे मिला है, उसमें सिर्फ़ विव रिचर्ड्स ही शर्मा की तरह पुल शॉट खेल पाए हैं. विव मुख्य रूप से गेंद के उछाल को स्क्वायर लेग से वाइड मिड-ऑन की ओर खेलते थे, जबकि शर्मा उछाल के नीचे आकर मिडविकेट से डीप फाइन-लेग की ओर छक्का लगाते हैं."

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे लिखा है, एक तेज गेंदबाज के लिए यह विनाशकारी और हतोत्साहित करने वाला होता है कि उसकी सबसे तेज गेंद मैदान से गायब हो गई. रिचर्ड्स और शर्मा दोनों के पास अन्य शॉट भी थे, लेकिन यह उनकी काबिलियित थी जिसने किसी भी गेंदबाज की सांस रोक दें."

Advertisement

सुनील गावस्कर ने आगे लिखा है, "रोहित के पास तेज गेंदें खेलने के लिए इतना समय था कि मुझे याद है कि 2021 के प्रसिद्ध गाबा टेस्ट के दौरान मैंने कहा था कि गेंद फेंके जाने के बाद वह अपना हेलमेट उतार सकते हैं, अपने बालों में कंघी कर सकते हैं, फिर हेलमेट वापस पहन सकते हैं और तब वो गेंद को दर्शक दीर्घा में मारने का भी समय निकाल सकते हैं. स्टार्क, कमिंस और हेज़लवुड का ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण वास्तव में घातक होता है लेकिन शर्मा उनका सामना ऐसे कर रहे थे जैसे कि वह स्पिनरों को खेल रहे हों ."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: Ferozepur के सीमावर्ती इलाकों में घर लौट रहे लोगों ने बताए ताजा हालात
Topics mentioned in this article