Sunil Gavaskar on Virat Kohli Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, लेकिन टीम इंडिया के ऐलान के बाद जो फैसले चयनकर्ताओं ने लिए हैं उसको लेकर आलोचना लगातार हो रही है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सीधे तौर पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की आलोचना की है. गावस्कर ने स्पोर्ट्स टूडे के साथ बात करते हुए जहां सरफराज को टीम में शामिल न करने पर अपनी राय दी है तो वहीं कोहली और रोहित को टीम में बनाए रखने कड़ा विरोध किया है.
गावस्कर ने कहा कि, "वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए था. चयनकर्ताओं ने यह मौका खो दिया है. कोहली और रोहित लगातार खेल रहे हैं. उन्हें इस सीरीज में आराम दिया जाना चाहिए था. इसी साल वर्ल्ड कप हैं, ऐसे में सीनियर्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आराम देकर ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहिए था. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने यह मौका खो दिया है".
"उनका हाल शाहीन अफरीदी जैसा न हो जाए.." जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर रवि शास्त्री ने उठाए सवाल
पूर्व कप्तान ने कहा कि, "इस बार वर्ल्ड कप हैं और आपने इसी को देखते हुए मोहम्मद शमी को आराम दिया है. चोट के ब्रेक के अलावा, कोहली-रोहित को वास्तव में लंबा ब्रेक नहीं मिला है. इसलिए उन्हें रेड-बॉल क्रिकेट से पूरी तरह आराम दे देना चाहिए था. . आपने शमी को ब्रेक दिया है तो बाकी सीनियर्स को भी ब्रेक देना चाहिए था."
टेस्ट टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
वनडे टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
--- ये भी पढ़ें ---
* विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे का बड़ा उलटफेर, हार के बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का टूटा दिल, Video
* ZIM vs WI: रजा इतिहास रचने की कगार पर, जिंबाब्वे के सबसे बड़े "सिकंदर" बनने को तैयार