Sunil Gavaskar on IND vs AUS Test Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नंवबर को पर्थ में खेला जाएगा. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. जिससे टीम इंडिया के लिए आगे की चुनौती काफी मुश्किल हो गई है. भारत के लिए अब ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीततकर खुद को फिर से साबित करना होगा. बता दें कि पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत को जीत मिली है. ऐसे में टीम इंडिया तीसरी बार सीरीज जीतकर हैट्रिक पूरी करनी चाहेगी. लेकिन भारत के लिए यह आसान नहीं होने वाला है.
बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए भारतीय टीम पर कमेंट किए हैं और बताया है कि कैसे टीम इंडिया फिर से जीत के रास्ते पर लौट सकती है.
सुनील गावस्कर ने माना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है और उसे हराना काफी मुश्किल है. गावस्कर ने भारतीय टीम को लेकर कहा, " "जहां तक मेरी याददाश्त है, अतीत की चैंपियन वेस्टइंडीज सहित किसी भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से नहीं हराया है. हमारे पास एक बहुत अच्छे कप्तान रोहित शर्मा हैं जो हमेशा टीम को ऊपर उठाने में सक्षम रहे हैं. ऋषभ पंत में दबाव को झेलने की शानदार क्षमता है. वह बस वहां जाकर अपने खेल का आनंद लेना चाहते हैं., अपनी क्षमता के अनुसार खेले. न्यूजीलैंड के खिलाफ जो हुआ उसे भूल जाइए, उन्हें बस यह विश्वास करना होगा कि वे ऑस्ट्रेलिया पर पलटवार कर सकते हैं जैसा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले कुछ दौरों पर किया है." गावस्कर ने माना है कि रोहित ऐसे कप्तान हैं जो टीम की किस्मत को बदल सकते हैं.
बता दें कि हाल के समय में भारत के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा का फॉर्म बेहद ही औसत रहा है. कोहली का 2024 में छह टेस्ट मैचों में औसत केवल 22.72 का रहा है. 36 वर्षीय कोहली ने इस साल केवल एक अर्धशतक बनाया है - बेंगलुरू में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रन, जबकि उनका आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था.