'क्या वो अच्छे रोल मॉडल नहीं हैं..', सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इनाम को लेकर गौतम गंभीर पर सवाल उठाए

Sunil Gavaskar on Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को लेकर सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान दे दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोल ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Gavaskar react on Champions Trophy 2025 Reward

Sunil Gavaskar Big Statement on Gautam Gambhir:  चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के जीत पर बीसीसीआई ने इनाम के तौर पर 58 करोड़ रुपये टीम के खिलाड़ियों और कोच में बांटे हैं. इसको लेकर अब सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दे दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. गास्कर ने टीम के कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के अनुसार, सहायक कोच और सहयोगी स्टाफ को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि अधिकारियों को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे.  भारत के महान पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस बारे में सवाल किया और पूछा है कि क्या गंभीर  पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की तरह उनके नक्शे कदम पर चलेंगे और  अपने सहयोगी स्टाफ से अधिक राशि लेने से इनकार करेंगे. दरअसलस,  2024 में भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद, द्रविड़ ने अपने सहयोगी स्टाफ के बाकी सदस्यों के बराबर नकद इनाम लेने का विकल्प चुना था. जिसकी भरपूर तारीफ हुई थी. हालांकि, गंभीर ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

T20 विश्व कप की जीत के बाद बीसीसीआई ने नगद पुरस्कार राशि की घोषणा की थी जिसके बाद तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने अपने साथी सदस्यों से ज़्यादा पैसे लेने से इंकार कर दिया था और अपने सहयोगियों के साथ बराबर-बराबर इनाम बांट लिए थे. 

Photo Credit: BCCI

स्पोर्टस्टार के साथ बात करते हुए गावस्कर ने इस बारे में बात की और कहा, "BCCI द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी पुरस्कारों की घोषणा किए हुए एक पखवाड़ा हो गया है, लेकिन हमने वर्तमान कोच से इस बारे में कुछ कहते हुए नहीं सुना है कि क्या वह भी द्रविड़ जैसा करेंगे..या ऐसा है कि इस मामले में द्रविड़ अच्छे रोल मॉडल नहीं हैं और क्या वो पीछे रह गए हैं."

Advertisement

गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के लिए क्रिकेटरों को पुरस्कृत करने के लिए BCCI की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि, "अब, हमारे लड़कों द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, BCCI ने टीम और सहयोगी स्टाफ़ और चयन समिति के लिए 58 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि की घोषणा की."

Advertisement

Photo Credit: ANI

पूर्व कप्तान ने आगे कहा. "पिछले साल जुलाई में आईसीसी टी20 विश्व कप में शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम, सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं के लिए 125 करोड़ रुपये की घोषणा की थी. यह वाकई शानदार है, क्योंकि बोर्ड, जिसके पास अब बहुत सारा पैसा है, सभी के प्रयासों की सराहना कर रहा है और उन्हें उदारता से पुरस्कृत कर रहा है.  बीसीसीआई खिलाड़ियों को आईसीसी द्वारा विजेताओं के लिए घोषित पुरस्कार राशि रखने दे रहा है, जो कि प्रत्येक खिलाड़ी के लिए अच्छी रकम है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan की घड़ी को लेकर हुआ विवाद, राम मंदिर की तस्वीर देख भड़के मौलाना | Ram Mandir Watch
Topics mentioned in this article