"पुजारा की कुर्बानी क्यों ली गई", वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम के चयन को लेकर भड़के सुनील गावस्कर

WI vs IND, Indian Cricket Team: पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पुजारा के टेस्ट टीम से बाहर किए जाने से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) खुश नहीं हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टीम के चयनकर्ताओं पर भड़के सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar on Cheteshwar Pujara: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टेस्ट सीरीज के लिए पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पुजारा के टेस्ट टीम से बाहर किए जाने से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) खुश नहीं हैं. गावस्कर ने कहा है कि "पुजारा को 'बलि का बकरा' बनाया गया है. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए गावस्कर ने अपनी राय रखी. पूर्व भारतीय कप्तान ने सीधे तौर पर कहा कि, यकीनन पुजारा को 'बलि का बकरा' बनाया गया है. उनकी ही कुर्बानी क्यों ली गई. दूसरे बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे हैं. पुजारा ने ऐसा क्या गलत कर दिया जो दूसरे बल्लेबाजों ने नहीं किया". 

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे ये भी कहा कि, 'यह सच है कि पुजारा के पास  वैसे लोग नहीं है, उतने फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर नहीं हैं जो उनके लिए बोलें, उनके लिए नारे लगाएं और बीसीसीआई को ट्रोल करें. सुनील गावस्कर ने सीधे तौर पर कहा कि, यदि टीम से बाहर होने का पैमाना बनाया गया है तो यह सभी के लिए होनी चाहिए."

वहीं, गावस्कर ने ये भी कहा कि, चयनकर्ताओं को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों का चुनाव करना था. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जाना था. इसी साल विश्व कप है और ये खिलाड़ी हाल के समय में लगातार खेल रहे हैं. इन सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाना चाहिए था. 

Advertisement

बता दें कि पिछले 5 साल से पुजारा के बल्ले से ज्यादा शतक नहीं निकले हैं. पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने आखिरी बार शतक लगाया था जो उनके बल्ले से लगभग 1443 दिनों के बाद निकला था. वहीं, हाल ही में खेले गए WTC Final में पुजारा दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे. उनकी बल्लेबाजी में अनियमितता  थी, इसी को पैमाना मानकर शायद चयनकर्ताओं ने पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 

Advertisement

टेस्ट टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

Advertisement

वनडे टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI: Sanju Samson को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI टीम में जगह, तो फैंस ने इस अंदाज़ में मनाया जश्न
* विंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, जायसवाल को मिली जगह

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: शब्दों में कह पाना कठिन... महाकुंभ स्नान के बाद क्या बोले CM धामी