IND vs AUS: 'ये पागल हो जाते अगर...', सिडनी पिच को लेकर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, जस्टिन लैंगर ने भी दे दिया बड़ा बयान

Sunil Gavaskar Blast on SCG Grass Pitch IND vs AUS: भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में सिर्फ 16 रन जोड़कर अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sunil Gavaskar Blast on Sydney Cricket Ground Pitch IND vs AUS

Sunil Gavaskar Angry on Sydney Pitch After IND lose Series vs AUS: भारतीय टीम को पांचवें और अंतिम टेस्ट में छह विकेट से हार के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (Team India Out From WTC 2025 Final) के फाइनल से बाहर हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई. गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS WTC Final) के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा. इससे पहले टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज (IND vs AUS 5th Test BGT 2024) के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जो टीम के हित में नही रहा था.

सिडनी पिच को लेकर गावस्कर ने ऐसे लगाई लताड़ 

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar Angry Statement on Sydney Cricket Ground Pitch) ने ऑस्ट्रेलिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) की हरी-भरी पिच पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बीच बहस का विषय नहीं रही है, लेकिन अगर भारत में यह स्पिन के अनुकूल पिच होती, तो मेहमान टीम इस पर पागल हो जाती. गावस्कर (Sunil Gavaskar Said Too Much Grass on Sydney Pitch) ने स्टार स्पोर्ट्स पर पिच पर घास के बारे में पूछे जाने पर कहा, "ओह, बहुत ज्यादा.

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके पूर्व ओपनर जस्टिन लैंगर (Justin Langer on Sydney Cricket Ground Grassy Picth) ने कहा कि उन्होंने पिच पर इतनी घास कभी नहीं देखी. लेकिन आपने जो देखा होगा वह यह है कि किसी भी पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इसके बारे में शिकायत नहीं की है. अगर भारत में कोई पिच घास वाली होती (Sunil Gavaskar Compare Sydney and Indian Pitch) और ऐसा लगता है कि यह टर्न करने वाली है, तो दुनिया के विभिन्न हिस्सों के कई पूर्व खिलाड़ी हमारी पिचों की आलोचना करते हैं. लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी शायद ही कभी शिकायत करते हैं क्योंकि हम विदेशी परिस्थितियों के अनुकूल होने के महत्व को समझते हैं.''

Advertisement

बुमराह की गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा (65 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (69 रन पर एक विकेट) मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे जबकि कप्तान की भूमिका निभा रहे विराट कोहली ने इन्हीं दोनों तेज गेंदबाजों पर भरोसा बरकरार रखा. कुछ सफलताओं के बावजूद कृष्णा और सिराज ने कई खराब गेंदें फेंकी जिससे मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (41), ट्रेविस हेड (नाबाद 34) और पदार्पण करने वाले ब्यू वेबस्टर (नाबाद 39) की पारियों की बदौलत 27 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत दर्ज की. इसके साथ ही बुमराह पर भारत की अति निर्भरता भी उजागर हुई.

Advertisement

सुबह के वार्म-अप सत्र के दौरान बुमराह ने गेंदबाजी का प्रयास किया लेकिन वह सहज महसूस नहीं कर रहे थे और उनकी अनुपलब्धता से तय हो गया था कि भारत के लिए छोटे लक्ष्य का बचाव करना असंभव होगा. इससे पहले स्कॉट बोलैंड (45 रन पर छह विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (44 रन पर तीन विकेट) ने दूसरी पारी में भारत को 39.5 ओवर में सिर्फ 157 रन पर ढेर कर दिया. अगर ऋषभ पंत के 61 और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 22 रन को निकाल दिया जाए तो अन्य नौ खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से 74 रन का योगदान दिया. भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में सिर्फ 16 रन जोड़कर अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Winter Storm: बर्फ की मोटी परत, तेज ठंडी हवाएं और रास्तों पर फंसी गाड़ियां