Sunil Gavaskar on Virat Kohli Batting Form: ब्रिसबेन के गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे विराट कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से जौहर दिखने में चूक गए और विराट ने वही गलती की जो वो लगातार कई पारियों में करते आ रहे हैं, विराट विकेट के बाहर टप्पा कहती हुई गेंद और अपने शरीर से काफी दूर निकल रही गेंद पर बल्ला लगाया और गेंद सीधे विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में जा पहुंची और इस तरह से हेजलवुड ने विराट को 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
गावस्कर ने विराट को दी ये बड़ी सलाह
गावस्कर ने विराट कोहली को उनके प्रदर्शन के लिए सबसे अहम सलाह दी है. उन्होंने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली को प्रेरणा लेने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा की विराट को सचिन के सिडनी टेस्ट जैसा अनुशासन सीखना चाहिए. आपको बता दें की सचिन ने सिडनी में बाहर जाती हुई गेंद को छोड़ते हुए खुद पर काबू रखते हुए 241 रनों की पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट ने अब तक तीन टेस्ट मैचों की 5 पारियों में बल्लेबाज़ी की है और इस दौरान उनके बल्ले से पर्थ में एक शतक सहित कुल 126 रन ही बनाये हैं.