T20 WC 2024 से पहले रोहित और कोहली के रिटायरमेंट को लेकर सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, फैंस के बीच मची हलचल

Sunil Gavaskar on Rohit and Virat Retirement: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. टीम में केएल राहुल और ईशान किशन जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunil Gavaskar on Jersey Number 7 and 10

Sunil Gavaskar Rohit and kohli Retirement: टीम इंडिया अपने टी20 विश्व कप का आगाज़ 5 जून से करेगी. बीसीसीआई ने सोच-विचार के बाद टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है. टीम में केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी गई है. वहीं, विकेटकीपर के तौर संजू सैमसन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant vs Sanju Samson) को भी जगह दी गई है. चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है तो वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में शामिल हैं. 

रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया के जरिये सामने आई खबर में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान टीम इंडिया के मौजूदा दो स्टार खिलाड़ियों के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली को लेकर दिए गए बयान में गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर का भी जिक्र किया है.

Advertisement

गावस्कर ने अपने बयान में कहा की उन्हें ऐसा लगता है की जिस तरह से जर्सी नंबर 7 यानी की महेंद्र सिंह धोनी और और जर्सी नंबर 10 यानी की सचिन तेंदुलकर, अब गावस्कर के बयान की बात करें तो उन्हें लगता है की रोहित और विराट को भी वो उन्हीं के अंदाज़ में रिटायरमेंट लेते हुए देख सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
US Deportation News: Deport किए गए भारतीयों के साथ बुरे बर्ताव पर भारत की America को दो टूक