Sanju Samson: "यह शतक बदल देगा...", संजू को लेकर गावस्कर के भविष्यवाणी ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली

Sunil Gavaskar on Sanju Samson 1st ODI Century: अपना पहला वनडे इंटरनेशनल शतक पूरा करने के साथ-साथ संजू ने 114 गेंदों में कुल 108 रनों की पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Sunil Gavaskar: Gavaskar on Sanju Samson 1st ODI Century

Sunil Gavaskar : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की शरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और 100 रन के भीतर ही तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे जिसके बाद ऐसा लग रहा था की क्या टीम 250 रनों का लक्ष्य अफ्रीका को दे पायेगी. जिसके बाद हुआ भी कुछ ऐसा ही संजू और तिलक वर्मा (Sanju Samson and Tilak Varma Partnership) ने टीम इंडिया की पारी को बहुत ही सैयम के साथ आगे बढ़ाया. सैमसन का 66 गेंद में अर्धशतक पूरा हुआ और अपना पहला वनडे इंटरनेशनल शतक पूरा करने के साथ साथ संजू ने 114 गेंदों में कुल 108 रनों की पारी खेली. दूसरे छोर पर वर्मा ने अपना पहला चौका 39वीं गेंद पर लगाया. वह रन बनाने के लिये जूझते दिखे लेकिन उन्होंने सैमसन का साथ बखूबी निभाया.

संजू के शतक पर गावस्कर (Sunil Gavaskar)ने कहा

संजू के शतक पर गावस्कर (Sunil Gavaskar ) ने कहा की इस पारी में उनके शॉट का सिलेक्शन मेरे लिए सबसे खास था, इससे पहले वो कई बार अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन आज आप उन्हें कही से भी गलत नहीं ठहरा सकते, मुझे लगता है की ये शतक उनके करियर को बदल देगा और उन्हें इसकी वजह से और भी मौके मिलेंगे, गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा.

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आगे कहा की इस पारी के बाद अब वो खुद पर भी अधिक विश्वास कर पाएंगे, कभी कभी आप जानते हैं की आप वो कर सकते हैं लेकिन भाग्य का साथ नहीं होता है हम सभी जानते हैं की उनके अंदर कितनी प्रतिभा है.   

Advertisement

तेजी से रन बनाने के प्रयास में वर्मा महाराज की गेंद पर डीप में वियान मूल्डर को कैच दे बैठे. उनके जाने के बाद भी सैमसन (Sanju Samson) ने लय नहीं खोई. उन्होंने महाराज को लांग आफ पर एक रन लेकर शतक पूरा किया. इसके तुरंत बाद हालांकि वह तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रीजा हेंड्रिक्स को कैच दे बैठे. रिंकू सिंह ने अपनी ख्याति के अनुरूप ताबड़तोड़ रन बनाते हुए 27 गेंद में 38 रन जोड़ डाले. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि तीन विकेट तेजी से निकालकर भारत को 300 रन के पार नहीं जाने दिया.

Advertisement

इससे पहले चोटिल रूतुराज गायकवाड़ की जगह पारी का आगाज करने उतरे रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 22 रन बनाये. बरगर ने उन्हें पवेलियन भेजा. वहीं हेंड्रिक्स ने साइ सुदर्शन को पगबाधा आउट किया. केएल राहुल ने सैमसन (Sanju Samson) के साथ 52 रन की साझेदारी की लेकिन मूल्डर को पुल शॉट खेलने के प्रयास में भारतीय कप्तान विकेट के पीछे हेनरिच क्लासेन को कैच दे बैठे. 

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)  

Featured Video Of The Day
Election 2025: Sisodia होंगे Deputy CM-Kejriwal| Republic Day समारोह में नहीं शामिल हुए Rahul-Kahrge