IND vs AUS: "गाबा में ये दो बल्लेबाज़..." तीसरे टेस्ट से पहले गावस्कर की भविष्यवाणी ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Sunil Gavaskar Prediction on IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट अपने नाम कर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunil Gavaskar Prediction on IND vs AUS 3rd Test

Sunil Gavaskar Prediction on IND vs AUS 3rd Test: रोहित शर्मा और विराट कोहली की तेज और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ तकनीकी समस्या से निजात पाने की नाकामी ने खतरे की घंटी बजा दी है जिससे भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में ‘गुलाबी गेंद' से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 10 विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि टेस्ट में अपना दबदबा जारी रखते हुए रविवार को तीसरे दिन के पहले सत्र में मैच को अपने नाम कर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही पर्थ में मिली 295 रन की निराशाजनक हार को पीछे छोड़ दिया.

गावस्कर को इन दो बल्लेबाज़ों से गाबा में उम्मीद 

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट जीतकर इतिहास रचा था तो वही एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है, इस बीच सुनील गावस्कर ने आज तक से बातचीत करते हुए ये भविष्यवाणी कर दी है की कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ये वो दो बल्लेबाज़ हैं जो गाबा के मैदान में कंगारुओं के खिलाफ रन बनायेंगे.

भारतीय बल्लेबाज एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 81 ओवर ही बल्लेबाजी कर सके. ऑस्ट्रेलिया ने महज सात सत्र के अंदर जीत दर्ज की जो गेंदों के हिसाब से भारत के खिलाफ उसका सबसे छोटा टेस्ट मैच है. इस मैच में संभावित 2700 गेंदों में से महज 1031 गेंदें डाली गयी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case पर Archarya Prashant ने युवकों के लिए क्या संदेश दिया? | Muskan | UP News