कौन हैं स्टुअर्ट मैकगिल? जिन्हें कोकीन मामले में पाया गया दोषी

Stuart Macgill Found Guilty In Cocaine Drug Supply Case: स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है, लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर ‘क्लीन चिट’ मिल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stuart Macgill

Stuart Macgill Found Guilty In Cocaine Drug Supply Case: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है, लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर ‘क्लीन चिट' मिल गई है. सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 वर्षीय पूर्व लेग स्पिनर को अप्रैल 2021 में 330000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया गया है. उन्हें हालांकि ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाए जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे. उन्हें सजा आठ सप्ताह बाद सुनाई जाएगी. अदालत में बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया था.

मैकगिल ने कहा कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था.

कौन हैं स्टुअर्ट मैकगिल? 

स्टुअर्ट मैकगिल ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर हैं. उनका जन्म 25 फरवरी साल 1971 में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में स्थित पर्थ के माउंट लॉली उपनगर में हुआ था. 54 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 44 टेस्ट और तीन वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच टेस्ट की 85 पारियों में 29.02 की औसत से 208 और वनडे की तीन पारियों में 17.50 की औसत से छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह टेस्ट की 47 पारियों में 9.69 की औसत से 349 और वनडे की दो पारियों में 1.00 की औसत से महज एक रन बनाने में कामयाब पाए. (भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, जल्द ही ये टीम जीतेगी आईसीसी की ट्रॉफी
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Waqf Bill पर Tejashwi Yadav का बड़ा बयान, Manifesto जारी करते हुए कही ये बात
Topics mentioned in this article