WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका ने चला 'मास्टरस्ट्रोक', दिग्गज गेंदबाज को बनाया टीम का हिस्सा

Stuart Broad in South Africa Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 से 15 जून के दौरान होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम का सलाहकार नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC World Test Championship Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका ने चला 'मास्टरस्ट्रोक'

Stuart Broad to join South Africa coaching staff: इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बड़ा फैसला लिया है और उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम का सलाहकार नियुक्त किया है. ब्रॉड 9 जून को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीकी टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे. साल 2023 में क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद यह ब्रॉड का पहला कोचिंग कार्यकाल होगा.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैचों में 604 विकेट लिए है और वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में किसी अन्य गेंदबाजी की तुलना में सर्वाधिक 153 विकेट झटके हैं. तेज गेंदबाज के नाम लॉर्ड्स में 28 टेस्ट मैचों में 113 विकेट हैं. 

दक्षिण अफ्रीकी टीम टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले मंगलवार से ससेक्स के अरुंडेल कैसल क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. बता दें, ऑस्ट्रेलिया गत चैंपियन है, जिसने 2023 में द ओवल में भारत को हराया था.

जिम्बाब्वे ने इससे पहले पिछले महीने ट्रेंट ब्रिज में एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड का सामना किया था, जिसे वह एक पारी और 45 रन से हार गया था. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद दक्षिण अफ्रीका बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगा.

बता दें, यह पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल है जिसमें भारत शामिल नहीं होगा. भारतीय टीम 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल हारी थी. इसके बाद टीम को 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. पिछले साल के अंत में भारत को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और फिर इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 1-3 से हार गई थी, जिसके चलते वह फाइनल से चूक गई. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमें 

दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर। यात्रा आरक्षित: ब्रेंडन डोगेट.

यह भी पढ़ें: IPL Closing Ceremony 2025: जानें कब और कहां देखें आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी, कौन करेगा परफॉर्म, कितने बजे होगा शुरू, जानें सब कुछ

Advertisement

यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS, IPL 2025 Final: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल मुकाबला तो कौन बनेगा चैंपियन?

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: अमेरिका की शह पर अकड़ रहा है पाकिस्तान? | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article